पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग के लिए नामांकन का वक्त खत्म हो चुका है। लेकिन महागठबंधन के बीच शीट शेयरिंग का विवाद अब तक पूरी तरह नहीं सुलझ पाया है। इस बीच तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में अपनी पार्टी जननायक जनता दल (JJD) का विलय करने वाले के संस्थापक और वरिष्ठ दिवंगत नेता शरद यादव के बेटे शांतनु यादव ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा है।
राजनीति में झाल बजाने नहीं आए : शांतनु यादव
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के बेटे शांतनु यादव ने राजद पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। शांतनु ने कहा कि उनके पिता ने जननायक जनता दल का राजद में विलय कर दिया था, लेकिन अब वादे के बावजूद टिकट किसी और को दे दिया गया। उन्होंने कहा कि हम राजनीति में झाल बजाने नहीं आए हैं, पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगे।
शांतनु ने खुलकर पार्टी नेतृत्व पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने राजद में अपनी पार्टी का विलय इस भरोसे पर किया था कि उन्हें मधेपुरा लोकसभा सीट से मौका दिया जाएगा, लेकिन वादे के बावजूद उन्हें टिकट नहीं दिया गया।
यह भी देखें :
मधेपुरा से टिकट नहीं मिलने पर भड़के शांतनु
शांतनु यादव ने कहा कि मेरे पिता ने राजद में अपनी पार्टी मर्ज की थी। उस समय वादा किया गया था कि मुझे मधेपुरा से लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा। लेकिन बाद में लालू यादव और तेजस्वी यादव ने कहा कि आप विधानसभा चुनाव लड़िए। हमने उन्हें अभिभावक मानते हुए सहमति दे दी। अब आकिरी वक्त में टिकट किसी और को दे दिया गया। शांतनु ने इशारों में संकेत दिया कि वह अपने समर्थकों और क्षेत्र के लोगों से चर्चा कर आगे की रणनीति तय करेंगे। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, शांतनु यादव का यह बयान मधेपुरा सीट पर राजद के समीकरणों को प्रभावित कर सकता है। यह इलाका यादव राजनीति का गढ़ माना जाता है और शरद यादव ने यहां से कई बार सांसद रहकर मजबूत जनाधार बनाया था।
यह भी पढ़े : Big Breaking : राजद ने मधेपुरा सीट से शरद यादव के पुत्र शांतनु यादव को दिया टिकट, लालू यादव ने दी हरी झंडी
Highlights