Ranchi: राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कडरू टीओपी के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति का मोबाइल छीनकर भाग रहे अपराधियों का स्थानीय युवक पवन ने स्कूटी से पीछा कर उन्हें रोकने की कोशिश की।
जानकारी के मुताबिक, दो बाइक सवार युवक एक राहगीर का मोबाइल छीनकर फरार होने की कोशिश कर रहे थे। तभी पवन नामक युवक ने साहस दिखाते हुए स्कूटी से उनका पीछा किया। पीछा करने के दौरान पवन और एक अपराधी के बीच हाथापाई भी हुई। इस दौरान पवन ने झपटमार से मोबाइल फोन बरामद कर लिया। खुद को फंसता देख अपराधी मौके पर अपनी बाइक छोड़कर किसी तरह हिंदपीढ़ी की ओर भाग निकले।
Ranchi: पुलिस को दी गई सूचना
घटना की सूचना अरगोड़ा थाना पुलिस को दे दी गई है। स्थानीय लोगों की मदद से बाइक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय स्रोतों की मदद से अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है। इस साहसी कदम के बाद इलाके में पवन की बहादुरी की सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि यदि हर नागरिक इसी तरह सतर्कता दिखाए, तो अपराधियों के हौसले पस्त हो सकते हैं।
Highlights