राहुल गांधी की बिहार में चुनावी सभा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में तेजस्वी के साथ मंच करेंगे साझा
पटना : छठ के समापन के साथ ही नेताओं का धुआंधार कार्यक्रम ने जोर पकड़ना शुरू हो गया है। आज राहुल गांधी बिहार में चुनावी दौरे की शुरुआत करने वाले हैं। राहुल गांधी दरभंगा और मुजफ्फपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। मंच पर राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव भी होंगे।

प्रियंका गांधी पहले चरण में करेंगी 6 चुनावी जनसभा
इसके अलावा राहुल कल 30 अक्टूबर को नालंदा में, दो नवंबर को खगड़िया, चार को पूर्णिया में, पांच को औरंगाबाद और वजीरगंज में, सात को फारबिसगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं प्रियंका गांधी तीन नवंबर को लखीसराय और रोसड़ा में, छह को गोविंदगंज और चनपटिया और आठ को कदवा और कस्बा में सभा करेंगी।
ये भी पढ़े : बेगूसराय भीषण सड़क हादसें में डीटीओ , सदर अंचलाधिकारी सहित कई घायल
Highlights




































