Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) क्षेत्र में बीएसएल सुरक्षा गार्ड और अवैध पानी कनेक्शन से कार वाशिंग सेंटर चला रहे लोगों के बीच जमकर हाथापाई हो गई। घटना की तस्वीरें सामने आने के बाद नगर प्रशासन में हलचल मच गई है। जानकारी के अनुसार बीएसएल की भूमि पर लंबे समय से कुछ लोग अवैध रूप से कार वाशिंग सेंटर चला रहे थे। लोग बीएसएल के पाइपलाइन से चोरी-छिपे पानी का उपयोग कर रहे थे, जिससे न केवल पानी की भारी बर्बादी हो रही थी बल्कि बीएसएल की संपत्ति का भी नुकसान हो रहा था।
अवैध कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर हुआ विरोधः
जब बीएसएल के नगर प्रशासन की टीम सुरक्षा गार्डों के साथ अवैध पानी कनेक्शन काटने के लिए मौके पर पहुंची, तो वहां मौजूद कार वाशिंग सेंटर संचालकों ने विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद बढ़ा और बात हाथापाई तक पहुंच गई। मौके पर अफरातफरी मच गई। बीएसएल के सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की और बाद में कार वाशिंग सेंटर चलाने वाले लोग वहां से फरार हो गए।
अवैध वाशिंग सेंटरों का जाल फैलाः
जानकारी के अनुसार बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न इलाकों — विशेषकर सेक्टर-9, सेक्टर-12, चास और सिटी सेंटर के आसपास — में कई अवैध कार वाशिंग सेंटर खुले हैं। इनमें से अधिकांश बीएसएल की जमीन पर बने हुए हैं और बिना अनुमति के बीएसएल के पानी और बिजली का उपयोग कर रहे हैं। इन केंद्रों पर न तो पर्यावरण मानकों का पालन किया जाता है और न ही जल निकासी की कोई व्यवस्था है। नतीजतन, रोजाना हजारों लीटर पानी व्यर्थ जा रहा है।
प्रशासन सख्त, कार्रवाई के संकेतः
बीएसएल नगर प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि अवैध पानी और बिजली कनेक्शन वाले सभी केंद्रों पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन से ऐसे मामलों की नियमित जांच करने का अनुरोध किया गया है ताकि बीएसएल की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रियाः
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण अवैध वाशिंग सेंटर धड़ल्ले से चल रहे हैं। इससे न केवल बीएसएल का संसाधन लूटा जा रहा है बल्कि आसपास के क्षेत्रों में जल संकट की स्थिति भी बन रही है।
लोगों ने मांग की है कि ऐसे सभी अवैध प्रतिष्ठानों पर तुरंत रोक लगाई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।
रिपोर्टः चुमन कुमार
Highlights
 























 














