भारी सुरक्षा के बीच जनसुराज समर्थक का निकला शव, समुदाय विशेष में भयंकर आक्रोश
मोकामा : मोकामा टाल क्षेत्र के बसावनचक गांव में हुई हत्या के बाद जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव का शव करीब पंद्रह घंटे बाद बाढ़ भेजने में पुलिस को कामयाबी मिली है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तारतर गांव से शव निकाला गया। शव के साथ हजारों लोग शामिल रहे।

शव वाहन रोक लोगों ने किया उग्र प्रदर्शन, अर्धसैनिक बलों की गश्त तेज
कन्हाईपुर और मेकरा चौक पर शव वाहन रोक कर उग्र लोगों ने हंगामा किया और जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान पूरे इलाके में अर्धसैनिक बलों की गश्त तेज कर दी गई है। शव को बाढ़ भेजने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी।दुलारचंद यादव की हत्या के बाद एक समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश है।

RJD उम्मीदवार और जनसुराज प्रत्याशी बाढ़ के लिए रवाना
शव यात्रा के साथ राजद उम्मीदवार वीणा देवी और जसुपा प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी भी बाढ़ के लिए रवाना हुए है। दुलारचंद की हत्या के बाद मोकामा विधान सभा का चुनाव रक्त-रंजित हो गया है।
दुलारचंद हत्याकांड घटना में 3 मामला किया गया है दर्ज – ग्रामीण SP विक्रम सिहाग
दुलारचंद हत्याकांड मामले में पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग का बयान सामने आया है। पटना के ग्रामीण एसपी ने कहा कि दुलारचंद हत्याकांड मामले में तीन मामले दर्ज किए गए हैं। एक मामला दुलारचंद के परिवार के द्वारा दर्ज किया गया है। दूसरा मामला अनंत कुमार सिंह के एक समर्थक के द्वारा दर्ज किया गया है। वहीं तीसरा मामला पुलिस के तरफ से भी की गई है। वहीं मीडिया के सवालों पर ग्रामीण एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टिया पर के नीचे गोली लगने की बात कही गई है। वहीं ग्रामीण एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही पूरे मामला का खुलासा होगा। उन्होंने कहा कि अभी अनुसंधान चल रहा है, अनुसंधान के बाद कार्रवाई की जाएगी।

दुलारचंद यादव के पैर में गोली लगी थी – डॉक्टर अजय
पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड के तीन डॉक्टरों द्वारा किया गया। पोस्टमार्टम करने वाली मेडिकल टीम में शामिल डॉ. अजय कुमार ने अहम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुलारचंद यादव को पैर में एंकल ज्वाइंट के पास गोली लगी है। पैर में लगी गोली आर पार हो गई है. लेकिन इस गोली से मौत नहीं हो सकती।

पोस्टमार्टम से टीक पहले डेड बॉडी का एक्सरे – डॉक्टर अजय कुमार
डॉ. अजय कुमार ने कहा कि शरीर पर और भी जख्म के निशान पाए गए। उन्होंने कहा कि हमने पोस्टमार्टम से पहले डेड बॉडी का एक्सरे कराया। ज्यादातर जख्म छीलने जैसा पाया गया है. हम रिपोर्ट तैयार कर देंगे। एसपी ग्रामीण विक्रम सिहाग ने बताया कि प्रथम एफआईआर जो मृतक के पोते द्वारा किया गया है उसमें कुल पांच अभियुक्त बनाए गए हैं। दूसरी तरफ से जो आवेदन किया गया उसमें छह अभियुक्त बनाए गए हैं। सिहाग ने कहा कि जो पुलिस की ओर से दर्ज किया गया मामला है उसमें अज्ञात लोगों को भी आरोपित बनाया गया है। उन्होंने कहा कि वीडियो जो हमें मिल रहे हैं उसके आधार पर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : Breaking News : मोकामा टाल में जन सुराज समर्थक दबंग नेता दुलारचंद यादव की हत्या
विकास कुमार की रिपोर्ट
Highlights
 























 

















