Friday, July 4, 2025

Related Posts

बीजेपी सांसद को सबक सीखाने के लिए कांग्रेस विधायक ने रिक्शावाले से कराया पुल का उद्घाटन

बीजेपी सांसद को सबक सीखाने के लिए कांग्रेस विधायक ने रिक्शावाले से कराया पुल का उद्घाटन

जामताड़ा : बीजेपी सांसद को सबक सीखाने के लिए कांग्रेस विधायक ने रिक्शावाले से कराया पुल का उद्घाटन-

न तो ज्यादा ताम-झाम था, न अधिकारियों की फौज पहुंची थी

और न ही वैसी भीड़ उमड़ी थी जैसी कि आमतौर पर सांसद-विधायक के कार्यक्रमों में उमड़ती है.

अलबत्ता मौका ख़ास जरूर था. ये पब्लिसिटी स्टंट और

राजनीति का ऐसा कॉकटेल था जिसके लिए कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी जाने जाते हैं.

जामताड़ा का रेलवे ओवर ब्रिज बनकर तैयार था.

उद्घाटन के लिए बीजेपी के स्थानीय सुनील सोरेन के साथ-साथ

रेलवे के अधिकारियों और स्थानीय विधायक इरफ़ान अंसारी को भी मौजूद रहना था.

लेकिन बीजेपी सांसद के साथ कांग्रेस विधायक का सामंजस्य बैठ नहीं पा रहा था.

राजनीति बीच में आ गई थी. इस चक्कर में पुल का उद्घाटन नहीं हो पा रहा था.

आखिरकार इरफ़ान अंसारी ने एक तीर से दो शिकार करने की तरकीब निकाली. उन्होंने एक तरफ बीजेपी की राजनीति की काट निकाली, वहीं दूसरी ओर जनता से तालियां भी बटोरी.

रिक्शा की ड्राइविग सीट पर खुद बैठे इरफ़ान अंसारी

बीजेपी सांसद को सबक सीखाने के लिए कांग्रेस विधायक ने रिक्शावाले से कराया पुल का उद्घाटन

उन्होंने रिक्शावाले से फीता कटवा दिया और खुद जा बैठे रिक्शा की ड्राइविग सीट पर. रिक्शा चला कर पुल पार किया और इसके साथ ही पुल पर आवाजाही शुरू हो गई. पत्रकारों ने पूछा तो बोले कि बीजेपी सांसद राजनीति कर रहे थे और जनता परेशान हो रही थी. अब वो ठहरे जनता के सेवक. इसलिए एक गरीब रिक्शावाले से फीता कटवा कर पुल को चालू करा दिया.

भाजपा ने दर्ज करायी आपत्ति

उन्होंने रेलवे द्वारा लगाए गए बेरीकेट को भी हटवा दिया. दूसरी ओर विधायक द्वारा सांसद तथा रेलवे अधिकारी की अनुपस्थिति में पुल का उद्घाटन कराए जाने पर भाजपा ने आपत्ति दर्ज कराई है. रेल मंत्री वह आसनसोल डीआरएम को ट्वीट कर विधायक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

रिक्शा चालक से विधायक ने करवाया उद्घाटन

विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि मैंने पुल का उद्घाटन नहीं किया है. बल्कि रिक्शा चालक ने उद्घाटन किया है. इस पुल को मैंने बनवाया है, परंतु सांसद राजनीति कर रहे हैं. इसलिए पुल का उद्घाटन नहीं हो पा रहा था. लोग परेशान थे. जिस कारण रिक्शा चालक और ऑटो चालक वाले लोगों ने आज पुल का उद्घाटन किया है. अगर सांसद को कोई परेशानी है तो वह फिर से उद्घाटन कर सकते हैं. हालांकि अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि स्कूल के चालू होने से लोगों को काफी सुविधा होगी.

आपको बता दें कि जामताड़ा में रेलवे ओवर ब्रिज बनकर लगभग एक माह से तैयार है परंतु सांसद व विधायक के बीच आपसी सामंजस्य नहीं रहने के कारण पुल का उद्घाटन की तिथि तय नहीं हो पा रही थी जिस कारण लोगों द्वारा तरह-तरह की बातें कही जा रही थी.

रिपोर्ट: उज्ज्वल

विधायक इरफान अंसारी के बिगड़े बोल, कहा सीपी सिंह के पेट और भानु प्रताप शाही के गाल से भी सुंदर बनेगी सड़क