आरा में थोड़ी देर में शुरू होगी पीएम मोदी की जनसभा, नवादा के बाद पटना में करेंगे रोड शो, बेगुसराय-खगड़िया में राहुल भरेंगे हुंकार
पटना : बिहार चुनाव में मोंथा के असर के बाद आज फिर से धुआंधार प्रचार का शुरू होगा। पीएम मोदी जहां आरा- नवादा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे वहीं राहुल गांधी बेगुसराय-खगड़ियां में हुंकार भरेंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव क लेकर नेताओं का तुफानी दौरा हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की पहली जनसभा भोजपुर जिले के आरा में होगी। दोपहर 1.30 बजे पीएम मोदी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से मतदान की अपील करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी नवादा में दोपहर 3.30 बजे आयोजित दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता के जुटने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस दौरान मंच से पीएम मोदी जनता को संबोधित करेंगे और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे।

रोड शो के बाद पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे प्रधानमंत्री
आरा और नवादा में चुनावी सभा के बाद पीएम मोदी पटना में रोड शो करेंगे। इससे पहले वो पटना में दिनकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी रोड शो की शुरूआत करेंगे। कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे और राज्यवासियों की शांति, समृद्धि व एकता की कामना करेंगे।
बेगुराय-खगड़िया राहुल गांधी भरेंगे हुंकार
वहीं महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बेगुसराय और खगड़िया में चुनावी जनसभा को संबधित करेंगे और जनता से समर्थन की उम्मीद करेंगे। उनके साथ वीआईपी नेता मुकेश सहनी भी सभा में शामिल होंगे। कल तीन नवंबर को मल्लिकार्जुन खड़गे पटना पहुँच रहे हैं। 4 नवंबर को राहुल गांधी की सभा गया और औरंगाबाद में होनी है।
Highlights




































