तेजस्वी की जनता से अपील,महागठबंधन प्रत्याशी को विजयी बनाये
आरा : तेजस्वी यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा की और प्रत्याशी को जिताने की अपील की।

शराबबंदी में डोर टू डोर सप्लाई जारी है – तेजस्वी का बड़ा आरोप
वहीं तेजस्वी ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुये बड़ा गंभीर आरोप लगाया और कहा कि शराबबंदी के बदले डोर टू डोर सप्लाई जारी है । उन्होंने कहा कि एनडीए के नेता महागठबंधन के खिलाफ आग उगल रहे हैं। इस अवसर पर तेजस्वी की सभा में पूर्व महापौर अवधेश यादव ने तेजस्वी यादव के हाथ से राजद की सदस्यता ग्रहण की।

छोटू छलिया ने चुनावी सभा में किया दर्शको का मनोरंजन
तेजस्वी की सभा में मंच पर सांसद सुदामा प्रसाद राज्य सचिव कुणाल स्वदेश भट्टाचार्य संगीता सिंह शोभा मंडल मुकुल यादव रघुपति यादव बबलू ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। भोजपुरी के गायक छोटू छलिया ने महागठबंधन के लिए कई गीतों की प्रस्तुति की।


ये भी पढ़े : कल्याणपुर में अखिलेश की जनसभा, BJP पर जमकर बरसे, नीतीश पर रहे नरम
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights





































