Palamu: पलामू पुलिस ने हरिहरगंज में दुकानदार जसमुद्दीन अंसारी की हत्या का खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने अब्दुल रमजान नामक युवक को गिरफ्तार किया है। बता दें कि, 27 अक्टूबर को जसमुद्दीन अंसारी का प्रखंड कार्यालय परिसर से शव मिला था।
Palamu: जसमुद्दीन अंसारी हत्याकांड
एसपी रीष्मा रमेशन ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया है। जमीन विवाद को लेकर हत्या के लिए डेढ़ लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। इस हत्याकंड में दो शख्स और भी शामिल है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन कर रही है।
दरअसल, हरिहरगंज में एक गेट-ग्रिल दुकानदार सह मिस्त्री जसमुद्दीन की दिनदहाड़े धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। घटना को अंजाम हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर के पीछे स्थित कर्बला के समीप दिया गया था, जहां अपराधियों ने योजनाबद्ध तरीके से मिस्त्री को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया था।
बिनोद कुमार सिंह की रिपोर्ट
Highlights



































