Deoghar: करनीबाद सखुआ जंगल में एक नवंबर की रात कारू राउत की गोली मारकर हत्या मामले में कुंडा पुलिस ने आठ लड़कों को पकड़ा है। इसमें चार नाबालिग है। पुलिस ने इनके पास कट्टा, गोली और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
Deoghar: झगड़ा सुलझाने के दौरान हत्या
एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सखुआ जंगल में सारे आरोपी जुटकर बर्थ सेलिब्रेट कर रहे थे। इसी दौरान राकेश कुमार के साथ आरोपियों ने मारपीट की। कारू राउत वहां झगड़ा सुलझाने गए, इसी दौरान आरोपियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
Deoghar: मामले में चार किशोर निरुद्ध
टीम में शामिल कुंडा थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी कर कांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही कांड मे शामिल चार विधि विरुद्ध किशोर को निरुद्ध किया गया। कांड में शामिल पल्सर मोटरसाइकिल व कांड में गिरफ्तार अपराधी प्रशांत झा के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर एक देशी कट्टा एवं दो राउण्ड जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रशांत झा, दिव्यांश झा, शिवम मिश्रा और चंदन शर्मा शामिल हैं।
Highlights




































