आरा : बिहार विधानसभा चुनाव अब अपना अंतिम दौर में पहुंच चुका है। आज पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। पहले चरण के लिए वोटिंग छह नवंबर को होना है। इस बीच बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज यानी चार नवंबर को एनडीए की तरफ से कई बड़े नेता चुनावी मैदान में उतर हैं। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की आज तीन बड़ी रैली को संबोधित करने वाले हैं।
शाह की पहली रैली दरभंगा दूसरी जनसभा मोतिहारी और तीसरी और अंतिम सभा बेतिया में करने वाले हैं। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो रैली करने वाले हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज तीन बड़ी रैली और दरभंगा में रोड शो किए।

जेपी नड्डा ने कहा- यह चुनाव बिहार को स्थिरता देने और विकास के साथ जोड़ने का चुनाव है
वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज भोजपुर जिले के बड़हरा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज बिहार के विकास की गाड़ी को पटरी पर आने में 20 साल लग गए, और अब ये गाड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है। इसलिए यह चुनाव बिहार को स्थिरता देने और विकास के साथ जोड़ने का चुनाव है। हमने बिहार की यात्रा लालटेन से लेकर एलईडी तक की है और आज एलईडी का युग आ चुका है। आज से 20 साल पहले मोबाइल चार्ज करवाने के लिए लोग जनरेटर वालों के पास जाते थे और 10 रुपए देकर मोबाइल चार्ज करवाते थे, क्योंकि घरों में बिजली नहीं थी।

आज गांवों में 23–24 घंटे बिजली रहती है – जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि आज गांवों में 23-24 घंटे बिजली रहती है। गांव-गांव में आज यूट्यूबर हैं, क्योंकि मोदी सरकार ने पांच हजार से अधिक पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ दिया है। महिला रोजगार योजना के तहत बिहार की महिलाओं को 10-10 हजार की सहायता राशि दी गई। प्रदेश में एनडीए सरकार बनने के बाद बिहार की महिलाओं के खातों में दो लाख रुपए आएंगे, ताकि वे अपनेआप को स्वरोजगार से जोड़ सकें।
जो विकास की पटरी पर आज बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है, उसके लिए नीतीश कुमार पूरी ताकत से मेहनत कर रहे हैं। यह बिहार का स्वर्णिम काल है, उज्ज्वल भविष्य की पहचान है। यह समय है, विकसित भारत और विकसित बिहार के निर्माण में अपना योगदान देने का।

यह भी पढ़े : मोतिहारी में बोले अमित शाह- लालू का वहीं जंगलराज, कपड़े-चेहरे व भेष बदलकर फिर से आने वाला है…
Highlights


