पलटी श्रद्धालुओं से भरी नाव – अयोध्या में पवित्र सरयू के किराने लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सभी श्रद्धालु सरयू नदी में डुबकी लगते हुए नजर आए. इस बीच सरयू नदी के दूसरे छोर पर स्नान करने जा रहे लोगों से भरी भी एक नाव पानी में डूब गई. नाव को डूबते देखकर नदी के किनारे अफरातफरी मच गई.
बताया जा रहा है कि घटना नाव में पानी भरने के वजह से हुई. नाव डूबने वाली जगह पर पानी की गहराई कम थी. जिस वजह से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. सभी नाव सवार लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. नाप पर सवार लोगों में से अधिकांश महिला थी.
पलटी श्रद्धालुओं से भरी नाव – तीन बजे से ही घाट में जुटने लगी थी भीड़
बताया यह भी जा रहा है कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी. भले ही भगवान सूर्य देव ने सभी भक्तों को कोहरे के कारण देर से दर्शन दिया. मगर भक्त अपने मन में सूर्य देव की छवि को धारण करके स्नान करना प्रारंभ कर दिए थे. बताया ये भी जा रहा है कि सुबह पानी काफी ठंडा था. मगर ये ठंडा पानी भी किसी श्रद्धालु को डुबकी लगाने से रोक नहीं पाई. नदी में स्नान ध्यान करने के बाद सभी भक्तों ने अपनी स्वेक्षा से दान कर रहे हैं और पुण्य अर्जित कर रहे हैं.
इन व्यवस्थाओं से लैस है घाट
यूपी सरकार इस बात से भली भांति अवगत थी कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं की काफी तादाद में भीड़ उमड़ेगी और सरकार इसकी तैयारी में काफी पहले से भी जुटी हुई थी. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए यूपी नगर निगम ने घाटों के किनारे 250 बायो टॉयलेट की व्यवस्था की है. वहीं वस्त्र बदलने के लिए 97 चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की गई है. ताकि घाटों पर गंदगी न फैले और नदी और घाटो में साफ सफाई बनी रहे.
मिली जानकारी के अनुसार, 97 चेंजिंग रूम में से 9 चेंजिंग रूम स्थायी और 63 केबिन व 25 टेंट के अस्थायी चेंजिंग रूम बनाए गए हैं. नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश पांडेय ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया कि इन घाटों की सफाई के लिए तीन शिफ्ट में 250 सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा 25 स्थानों पर शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था की गई है. ताकि आने वाले वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े.
Highlights




































