कार्तिक पूर्णिमा पर दामोदर नदी में स्नान के दौरान बड़ा हादसा। भूली और कतरास के 9 युवक बहे, 3 बचाए गए, 1 शव मिला, 5 अब भी लापता।
Kartik Purnima Tragedy: कार्तिक पूर्णिमा पर दामोदर में बड़ा हादसा, 9 युवक बहे
धनबाद: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को दामोदर नदी में स्नान के दौरान दो अलग-अलग समूहों के साथ बड़ा हादसा हो गया। भूली और कतरास से गए कुल 10 युवक नदी में नहाने उतरे थे, जिनमें से 9 तेज धार में बह गए। स्थानीय लोगों की मदद से 3 युवकों को बचा लिया गया, जबकि 1 का शव बरामद हुआ और 5 युवक अब भी लापता हैं।
पहली घटना कतरास के भीमकनाली इलाके की है। यहां पांच दोस्त स्नान करने तेलमच्चो स्थित दामोदर नदी पहुंचे थे। दोपहर करीब 11 बजे नहाने के दौरान सभी का संतुलन बिगड़ गया और वे तेज धार में बहने लगे। स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से तीन युवकों को बचा लिया गया, लेकिन सुमित रॉय (17) और सनी चौहान (21) लापता हो गए।
Key Highlights:
कार्तिक पूर्णिमा पर दामोदर नदी में नहाने गए 9 युवक बहे
भीमकनाली के 5 दोस्तों में से 3 को बचाया गया, 2 लापता
भूली के 4 युवकों में से 1 का शव मिला, 3 की तलाश जारी
रेस्क्यू ऑपरेशन अंधेरा होने के कारण रोका गया, सुबह फिर शुरू होगा
एनडीआरएफ टीम की मांग, बाघमारा विधायक ने डीसी से संपर्क किया
मौके पर पहुंची महुदा पुलिस ने तुरंत मुनीडीह के गोताखोरों को बुलाया। हालांकि अंधेरा बढ़ने के कारण रेस्क्यू रोकना पड़ा। पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह फिर से खोज अभियान शुरू किया जाएगा। बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने घटना पर चिंता जताते हुए डीसी से एनडीआरएफ टीम को बुलाने की मांग की है।
लापता सुमित के पिता दिलीप रॉय, ब्लॉक टू क्षेत्र की एबीओसीपी माइंस में ईपी फीटर हैं, जबकि सनी के पिता रामाज्ञा चौहान मधुबन कोल वाशरी में गार्ड के पद पर कार्यरत हैं।
Kartik Purnima Tragedy: भूली के चार दोस्त भी बहे, एक का शव मिला
दूसरी घटना भूली क्षेत्र की है। भूली ए ब्लॉक के निवासी विजय यादव अपने चार दोस्तों — रोहित उर्फ छोटू, रोहन उर्फ गोलू, अनीश और प्रियांशु — के साथ दो बाइक पर दामोदर नदी पहुंचे थे। दोपहर 12 बजे वे स्नान करने उतरे।
प्रियांशु ने नहाने से इनकार किया और किनारे पर ही रुका रहा। कुछ देर बाद जब दोस्त वापस नहीं लौटे, तो उसने मदद के लिए शोर मचाया। स्थानीय गोताखोरों ने रेस्क्यू शुरू किया और कुछ देर बाद विजय यादव का शव बाहर निकाला। शेष तीन युवक — रोहित, रोहन और अनीश — देर शाम तक लापता रहे।
विजय, स्वर्गीय उपेंद्र यादव का पुत्र था और भूली ए ब्लॉक में खटाल व बिचाली-कुट्टी का कारोबार करता था। रोहित और अनीश सगे भाई हैं तथा अवधेश सिंह के पुत्र हैं, जबकि रोहन दिनेश यादव का पुत्र है।
Kartik Purnima Tragedy: रेस्क्यू ऑपरेशन आज फिर शुरू होगा
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि अंधेरा होने के कारण बुधवार शाम रेस्क्यू अभियान रोकना पड़ा। गुरुवार सुबह फिर से एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।
मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, परिजन और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
Highlights




































