Bokaro के चास में आयोजित किए गए एक प्रेस वार्ता के दौरान धनबाद सांसद ढुलू महतो ने बेरमो विधायक को अपने घेरे में लिया. बेरमो विधायक अनूप सिंह पर तीखा प्रहार करते हुए सांसद ढुलू महतो ने कहा कि बेरमो क्षेत्र में हमारी पार्टी आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम की शुरुआत जब से की है, उसके बाद से ही विधायक अनूप सिंह लगातार नीच हरकतों पर उतर आए हैं और जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.
अपनी बातों को आगे रखते हुए सांसद ढुलू महतो ने कहा, ‘अगर अनूप सिंह में जरा भी हिम्मत है, तो वे मेरे खिलाफ चल रहे मामले की सीबीआई जांच करवाएं. मैंने कभी गलत काम नहीं किया, न करूंगा. मैं श्रीराम का भक्त हूं और सदैव सच्चाई के मार्ग पर चलता आया हूं.’
बेरमो विधायक पर सांसद ढुलू महतो का तीखा प्रहार
बेरमो विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए सांसद ढुलू महतो ने कहा कि जो लोग कोयला चोरी करके अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाते हैं, अब वो लोग मुझे ईमानदारी का पाठ पढ़ा रहे हैं. यहां की जनता सब जानती है कि असली भृष्टाचारी कौन है और किसने भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने कहा कि एक ‘चाचा-भतीजे’ की मिलीभगत से उनके खिलाफ झूठे मुकदमे गढ़े गए, लेकिन सच्चाई की जीत हुई और उन्हें हाईकोर्ट से क्लीनचिट मिली.
अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा कि वे जल्द ही उन लोगों की साजिश का खुलासा करेंगे जिन्होंने एक गरीब परिवार को ढाल बनाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘मैं गरीबों की आवाज उठाता रहा हूं, इसलिए साजिश के तहत मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए. लेकिन सत्य की जीत हमेशा होती है और जनता मेरे साथ है.’
‘आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ना है’: सांसद ढुलू महतो
सांसद ढुलू महतो ने बेरमो क्षेत्र में चल रहे विकास के कार्यों को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ना है, लेकिन कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस पर भी राजनीति कर रहे हैं. इस बीच राखे गए इस प्रेस वार्ता में भाजपा के जिलाध्यक्ष जयदेव राय, सांसद प्रतिनिधि मुकेश राय, परिंदा सिंह सहित पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे. प्रेस वार्ता के दौरान सांसद ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता जनसमस्याओं के समाधान और विकास कार्यों में पूरी निष्ठा से लगे रहें, यही असली राजनीति है.
बोकारो से चूमन की खबर…




































