UP News: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने होमगार्ड स्वयंसेवकों के पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक आज (7 नवंबर) को जारी कर दिया है. बता दें, पदों की संख्या 45 हजार से अधिक है. इसमें भर्ती की जिम्मेवारी बोर्ड को दी गई है. बोर्ड ने कहा कि अभ्यर्थियों के व्यापक हित में एनरोलमेंट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक, सरल, पारदर्शी व सुगम बनाने की दृष्टि से भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.
UP News : आवेदन हेतु शीघ्र ही जारी की जाएगी विज्ञप्ति
बोर्ड ने अभ्यर्थियों से उम्मीद जताई है कि वह बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर दिए लिंक पर वांछित सूचनाएं भरकर ओटीआर की प्रक्रिया पूर्ण कर लें. ओटीआर पंजीकरण करना सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है. जो भी अभ्यर्थियों ये प्रक्रिया को पूरी नहीं करेंगे वह होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन जमा नहीं कर पाएंगे. ओटीआर पंजीकरण हो जाने के बाद ही आवेदन हेतु विज्ञप्ति जारी की जाएगी. सभी अभ्यर्थियों को ओटीआर पंजीकरण करने में सुविधा हो इसे ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने अपने वेबसाइट पर सवाल पूछने व वीडियो का लिंक भी डाला है.
ये लोग नहीं कर पाएंगे आवेदन
जारी गाइडलाइन के अनुसार शारीरिक व मानसिक दोष तथा दिव्यांग व्यक्ति में भाग नहीं ले पाएंगे. साथ ही आवेदन करने वाला अभ्यर्थी उसी जिले का मूल निवासी हो, जिसकी रिक्ति के सापेक्ष आवेदन किया गया है. इसके अलावा सार्वजनिक, शासकीय, अर्द्धशासकीय अथवा सार्वजनिक उपक्रम की सेवाओं में नियमित रूप से कार्यरत व्यक्ति भी इसमें भाग नहीं ले पाएंगे. यदि ऐसे अभ्यर्थी इसमें आवेदन करेंगे तो उनके फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
ऐसे होंगे शारीरिक मानक
इसमें भाग लेने वाले पुरुष अभ्यर्थी को की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए. यदि कोई अभ्यर्थी की लंबाई 168 सेमी से कम होगी तो उसका चयन नही किया जाएगा. इसमें सामान्य, एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं. वहीं बात महिला अभ्यर्थी की करें तो, उनकी लंबाई न्यूनतम 152 सेमी होनी चाहिए. इन लोगों की वजन भी देखी जाएगी. इन लोगों की वजन न्यूनतम 40 किलो होना चाहिए. यदि किसी भी महिला अभ्यर्थी का वजह 40 किलोग्राम से काम होगा तो उस अभ्यर्थी का भी चयन नहीं किया जाएगा.
ये है गाइडलाइन के अहम बिंदु
1. हाईस्कूल या समकक्ष अर्हता होना अनिवार्य
2. एनसीसी प्रमाण पत्र धारकों को एक से तीन अंक दिए जाएंगे
3. आपदा मित्र प्रमाण पत्र वालों को तीन अंक अतिरिक्त मिलेंगे
4. चार पहिया वाहन का लाइसेंस होने पर एक अंक अलग से मिलेगा
5. ऑनलाइन एनरोलमेंट के लिए आवेदन शुल्क का निर्धारण भर्ती बोर्ड करेगा
6. दो घंटे की अवधि वाली 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा होगी
7. परीक्षा का पाठ्यक्रम और प्रक्रिया भर्ती बोर्ड द्वारा तय की जाएगी
8. लिखित परीक्षा और अतिरिक्त अंक जोड़ने के बाद जिलेवार मेरिट सूची बनेगी
9. होमगार्ड एनरोलमेंट के लिए कोई प्रतीक्षा सूची नहीं तैयार की जाएगी
Lawrence Bishnoi गैंग ने दी सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी! जानें क्या है मामला
Highlights

