पेड़ से लटका मिला प्रेमी जोड़ा का शव,युवक के परिजन ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
समस्तीपुर : जिले के उजियारपुर थाना अंतर्गत मेहसारी पंचायत वार्ड 8 में एक प्रेमी जोड़ा का शव पेड़ से लटका मिला है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना उजियारपुर पुलिस को दिया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक के परिजनों ने बताया कल शाम से ही लापता था
घटना के संबंध में मृतक युवक के भाई का कहना है कि वह शाम में घर से निकला था, लेकिन लौटकर नहीं आया। हम लोगों ने काफी खोजबीन भी किया, सुबह ग्रामीणों के माध्यम से शव मिलने की सूचना मिली है। लड़के की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के केराई वार्ड 11 निवासी अक्षय सिंह के 18 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई । वही लड़की की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।घटना के संबंध में आशंका जताई जा रही है कि इनकी हत्या कही और की गई है और शव को पेड़ से लटका दिया गया।
घटना की सुचना पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी
घटनास्थल पर पहुंची उजियारपुर थाने की पुलिस का बताना है कि ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली है,उसके पास से एक मोबाईल बरामद की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े : तेज प्रताप का ‘हरा गमछा’ पर गुस्सा! बोले- 5 जयचंदों ने घर से निकाला, अब जनता ही मेरा घर है
आर के रोशन की रिपोर्ट
Highlights




































