पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) मीडिया सेंटर में केंद्रीय मंत्री व अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने पहुंची हुई है। वहीं प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एनडीए के साथी दलों के प्रत्याशी के समर्थन में मैं बिहार आई हूं, लंबे समय के बाद मैं बिहार आई हूं। अनुप्रिया ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर उतरते ही लगा बिहार बदला है। लोगों से जानकारी मिली की कई फ्लाइओवर बन गए हैं।

मुझे खुशी हुई बिहार बदलाव के राह पर आगे बढ़ा है – अनुप्रिया पटेल
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मुझे खुशी हुई बिहार बदलाव के राह पर आगे बढ़ा है। बिहार की जानता को बधाई देती हूं कि रिकॉर्ड मतदान पहले चरण में हुआ है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व नेता पवन खेड़ा के बयान पर भी निशाना साधा और कहा कि राजद का रंग अब पूरी तरह से कांग्रेस पर चढ़ गया है। वहीं एक वीडियो का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो लोग 30 हजार महिलाओं की देने की बात करते हैं। उनके नेता बीजेपी के उम्मीदवार श्रेयसी सिंह के चुनाव कार्यालय पर तोड़फोड़ किया है। इससे उनके दोहरे चरित्र उजागर होता है।
यह भी पढ़े : शाह ने सुपौल में कहा- हमने तय किया है कि हम बिहार को बनाएंगे बाढ़ मुक्त
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights




































