Sariya: जय बजरंग क्लब सरिया की ओर से ठाकुरबाड़ी टोला मैदान में शनिवार को एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। टूर्नामेंट में अविवाहित टीम ने विवाहित टीम को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि डॉ. राजेश सिंह, झामुमो नेता त्रिभुवन मंडल, और भाजपा नेता हेमलाल मंडल उपस्थित रहे।
Sariya क्रिकेट टूर्नामेंट – विवाहित टीम ने बनाए 83 रन :
मैच की शुरुआत में टॉस जीतकर विवाहित टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में विवाहित टीम सभी विकेट खोकर केवल 83 रन ही बना पाई। गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन ने विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया।
अविवाहित टीम ने दिखाया दम, 7 ओवर में जीत :
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अविवाहित टीम ने मात्र 7 ओवर में 83 रन पूरे कर 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से सोनू पांडे ने शानदार बल्लेबाजी कर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।
खेल के प्रति उत्साह और परंपरा :
मुख्य अतिथि डॉ राजेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जय बजरंग क्लब द्वारा आयोजित यह मैच खेल के प्रति स्थानीय युवाओं के जुनून और जागरूकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह परंपरा कई सालों से चली आ रही है और आगे भी हम इसे जारी रखने में हर संभव सहयोग करेंगे।
रिपोर्टः राज रवानी
Highlights




































