Weather Report: देश में अधिकांश राज्यों में जहां एक तरफ ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने 4 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. इस बार देश में काफी बारिश हुई है. बारिश के मौसम के जाने के बाद अब तूफान के वजह से कई राज्यों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने चार राज्यों में हाई अलर्ट जारी करते हुए सावधान रहने की सलाह दी है. वहीं कई राज्यों में बढ़ती ठंड को देखते हुए अलर्ट जाती किया गया है.
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले 6-7 दिनों में रात का तापमान सामान्य से 2 से 5°C कम रहने की संभावना है. बता दें, झारखंड, बिहार, यूपी और दिल्ली में भी तापमान के गिरने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन राज्यों में रात के समय तापमान 3 से 5 डिग्री तक गिर सकती है. वहीं, पहाड़ी राज्यों पर भी न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट देखी जा रही है.
Weather Report: इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने भारत के चार राज्य तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और मेघालय में भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग का कहना है कि उन राज्यों में 9 नवंबर को बारी बारिश होगी. जिसे देखते हुए विभाग ने इन राज्यों में हाई अलर्ट भी जारी किया है. विभाग का कहना है कि बारिश के दौरान तेज हवा भी चलेगी. जिसे देखते हुए समुद्री किनारे में मछली मार रहे मछुआरे सावधान रहे. बारिश की वजह से इन राज्यों के तापमान में भी तेजी से गिरावट आएगी.
Weather Report: इन राज्यों का गिरेगा पारा
मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 9 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली के तापमान में गिरावट आएगी. सुबह के समय दिल्ली का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं बात करें यूपी की तो, विभाग ने बताया कि यूपी में कल तापमान में कमी आएगी. जो 3 से 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. बिहार और झारखंड की बात करें तो, बिहार के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. वहीं झारखंड में 9 नवंबर को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बात बारिश की करें तो, इन राज्यों में बारिश की संभावना नहीं है.
Highlights



































