Hazaribagh: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार से लौटते ही सांसद मनीष जायसवाल ने अपने क्षेत्र में जनता के बीच सक्रियता बढ़ा दी है। शनिवार को उन्होंने अपने लोकप्रिय सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान के तहत एक और जत्थे को पावन यात्रा के लिए रवाना किया। यह कार्यक्रम हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 19, ओकनी में आयोजित किया गया। जहां से कुल 65 बुजुर्ग तीर्थयात्रियों का जत्था उत्तर प्रदेश के चार पवित्र धाम — काशी, विंध्याचल, प्रयागराज और अयोध्या के लिए रवाना हुआ।
सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान से अब तक 2000 लोग लाभान्वितः
कार्यक्रम की शुरुआत सांसद मनीष जायसवाल द्वारा तीर्थयात्रियों के पांव पखारने और अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मान करने से हुई। उन्होंने यात्रियों को यात्रा के दिशा-निर्देशों और आवश्यक सामग्रियों के साथ शुभकामनाएं दीं। सांसद ने कहा कि “सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान” उनके लिए एक जनसेवा नहीं बल्कि आध्यात्मिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अब तक करीब 2,000 बुजुर्गों को निःशुल्क तीर्थाटन का अवसर मिल चुका है। यह पहल उन लोगों के लिए शुरू की गई थी जो आर्थिक कारणों से जीवन में कभी तीर्थ यात्रा नहीं कर पाए। सांसद जायसवाल ने कहा कि यह अभियान मेरे जीवन की सबसे संतोषप्रद पहल है। जब तक ईश्वर शक्ति देगा, मैं इसे जारी रखूंगा ताकि हर बुजुर्ग तीर्थ के आनंद और शांति का अनुभव कर सके।”
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थितः
कार्यक्रम में समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, भाजपा नेता सुदेश चंद्रवंशी, अजीत चंद्रवंशी, खोखा सिंह, अजय कुमार साहू, किशोरी राणा, रेणुका कुमारी, ज्योत्सना देवी, अनूप ठाकुर, इन्द्रनारायण कुशवाहा, जीवन मेहता, बीरेंद्र कुमार बीरू, विजय वर्मा, जुगनू सिंह, अनिल मिश्रा, दामोदर प्रसाद, मुनेश ठाकुर, महावीर सिंह, बीरू वर्मा, लब्बू गुप्ता, मीरा मेहता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
स्थानीय नागरिकों ने बुजुर्ग तीर्थयात्रियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, जबकि हजारीबाग यूथ विंग ने सभी यात्रियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की। सांसद सेवा कार्यालय की ओर से यात्रियों को पहचान पत्र, अंगवस्त्र और यात्रा से जुड़ी गाइडलाइन प्रदान की गई। इस मौके पर माहौल भक्तिभाव और उत्साह से भर उठा। गाजे-बाजे के साथ तीर्थयात्री जब रवाना हुए, तो क्षेत्रवासियों ने “हर हर महादेव” और “जय श्री राम” के जयकारों से माहौल गूंजा दिया।
रिपोर्टः शशांक शेखर
Highlights




































