चुनाव परिणाम से पहले बोले तारकिशोर- बीजेपी 5 राज्यों में बना रही सरकार
पटना : चुनाव परिणाम से पहले बोले तारकिशोर- बीजेपी 5 राज्यों में बना रही सरकार- यूपी
सहित 5 राज्यों के चुनाव परिणाम आने में काफी कम समय रह गया है.
बिहार एनडीए के नेता लगातार जीत का दावा करने में लगे हुए हैं.
बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने दावा किया है कि
यूपी सहित 5 राज्यों में जीत भाजपा की होगी.
तारकिशोर प्रसाद ने विपक्ष के ईवीएम हैकिंग के आरोप को भी खारिज किया
कहा कि जब परिणाम सामने आने लगते हैं तो
विपक्ष ईवीएम हैकिंग और ईवीएम खराब होने की बात करने लगते हैं.
उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत 5 राज्यों के
विधानसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार खत्म होने वाला है.
किसकी सत्ता में वापसी होगी और किसे वनवास झेलना पड़ेगा, यह तस्वीर साफ होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. गुरुवार यानी कल सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. वोटों की गिनती की शुरुआत हमेशा की तरह पोस्टल बैलेट से होगी और फिर ईवीएम खोली जाएंगी. उत्तर प्रदेश की 403, पंजाब की 117, उत्तराखंड की 70 और गोवा की 40 सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इन्हीं ईवीएम में बंद है. फिलहाल सभी की नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि ईवीएम में क्या निकलता है.
उत्तर प्रदेश में एक तरफ समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है तो वहीं पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दो मुख्य प्लेयर के तौर पर सामने हैं. इसके अलावा अकाली दल, बसपा, भाजपा और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस समेत कई मोर्चे मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने इस बार ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा, केशव मौर्य के महान दल और जयंत चौधरी की आरएलडी जैसी छोटी पार्टियों से गठजोड़ किया है. उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत सभी 5 राज्यों में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। शुरुआती रुझान और नतीजे आप चुनाव आयोग की वेबसाइट http://www.eci.gov.in पर सुबह 8 बजे से ही देख सकेंगे.
रिपोर्ट: प्रणव राज
Highlights