डेहरी : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन में वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जो अभियान चलाया जा रहा है। उसके तहत बिहार के चुनाव आयोग की स्विप आइकॉन अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने रोड शो किया और लोगों से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की। बता दें कि पहले चरण में बिहार में बंपर वोटिंग हुई है। जिसको देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस बार दूसरे चरण में भी बंपर वोटिंग होगी।

लोग घरों से निकले और 11 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करें – ऐक्ट्रेस नीतू चंद्रा
बिहार की बेटी और प्रसिद्ध ऐक्ट्रेस नीतू चंद्रा इस बार लोगों से अपील करने यहां पहुंची है। उन्होंने कहा कि लोग घरों से निकले और 11 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करें। चुनाव आयोग ने उन्हें जिम्मेदारी दी है कि वह लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें और उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार दूसरे चरण में भी लोग पिछले चरण का रिकॉर्ड तोड़ेंगे और रोहतास जिला में भी बंपर वोटिंग होगी।
यह भी पढ़े : बांका के बेलहर में गरजे मोहन यादव, कहा- NDA के पांच नेता पांडवों की तरह…
सलाउद्दीन की रिपोर्ट
Highlights




































