चैनपुर और करगहर की चुनावी सभा में नीतीश ने गिनाई सरकार की उपलब्धियाँ, महिलाओं से बोले – न लौटानी है राशि, न ही लगेगा कोई सूद
कैमूर/ रोहतास : आज मुख्यमंत्री ने कैमुर के चैनपुर में एनडीए प्रत्याशी जमा खान के लिये चुनावी सभा को संबोधित किया और जनता से इनके पक्ष में मतदान की अपील की वहीं रोहतास के करगहर में चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां से एनडीए के वशिष्ठ सिंह की टक्कर में कांग्रेस के संतोष कुमार मिश्र मैदान में हैं।


मुख्यमंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियाँ, बोले सबके लिये काम किया
मुख्यमंत्री ने अपार भीड़ को संबोधित करते हुये विपक्ष पर हमला किया और बोले हमने हर आम और खास के लिये काम किया, चाहे शिक्षा,सड़क,बिजली, स्वास्थ्य या अन्य आधारभूत जरूरी चीजों की बात करे। सब जगह विकास हुआ और जो काम कही बचा है उसको भी पूरा करने का काम किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने रिकार्ड तोड़ मतदान की अपील की
मुख्यमंत्री ने रिकार्ड तोड़ मतदान पर जनता का आभार जताया और बोले अंतिम चरण में भी आपका जोश बरकरार रखिये और विकास और सुशासन को चुनिये। विरोधियों के भ्रम में आने की जरूरत नहीं है। महिला वोटरों को सचेत करते हुये कहा आपलोग अपने रोजगार को बढ़ाईये हम और पैसा देंगे। जिससे आपका और काम बढ़ेगा।

न लौटानी है राशि, न ही लगेगा कोई सूद — नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बिहार के हर परिवार की एक महिला को आत्मनिर्भर और उद्यमी बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। इसी दिशा में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत अब तक 1 करोड़ 51 लाख पात्र महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि भेजी जा चुकी है। याद रखें, यह राशि सहायता के रूप में दी गई है, इसे न लौटाना है और न ही इस पर कोई ब्याज लगेगा। मुख्यमंत्री ने नारा दिया — न लौटानी है राशि, न ही लगेगा कोई सूद

पहले समाज में डर और भय का माहौल था
महिलाओं को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने पूछा य़ाद है ना पहले क्या स्थिति थी महिलाओं की। शाम में महिलायें निकलती थी क्या ? हमारी सरकार ने महिलाओं के विकास के लिये शिक्षा , रोजगार से लेकर नौकरी में आरक्षण देने का काम किया। खेल में प्रतिभावान महिला और पुरूष खिलाड़ियों को नौकरी दे रहे हैं।
महिलाओं के लिये नौकरी में आरक्षण की व्यवस्था की
वर्ष 2016 से हमलोगों ने सभी सरकारी नौकरियों में राज्य की महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान कर दिया। इसके अलावा प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। इससे सरकारी क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। राज्य के इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेजों में नामांकन में भी लड़कियों को 33 फीसदी आरक्षण दिया गया है।
हर जगह विकास की बयार, फिर से एनडीए सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जगह विकास की बयार बह रही है फिर से एनडीए की ही सरकार बनने वाली है। बिहार के लिये आगामी पांच साल बहुत अहम है जिससें बिहार के विकास की रफ्तार तेज होगी। हमने आप सभी के हित में मुफ्त में बिजली देने की व्यवस्था की है साथ में केन्द्र की सरकार भी बिहार के विकास के लिये कृत संकल्पित है।
रोहतास में अपराध खत्म, सब तरफ विकास की गंगा बह रही है
रोहतास में अपराध की चर्चा की और कहा कि अब अपराध कहा है सब जगह विकास की लहर है। मेडिकल कांलेज, छात्रावास निर्माण, नहर का निर्माण, पंचायत भवनों का निर्माण और इंजिनियरिंग कॉलेज का निर्माण कराया गया है। हर तरफ विकास की गंगा बह रही है।
ये भी पढ़े : बंपर वोटिंग से मची खलबली, पवन खेड़ा का एनडीए पर बड़ा आरोप, बोले – सरकारी फाईलों की हो रही चोरी
ओम प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
Highlights























मुख्यमंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियाँ, बोले सबके लिये काम किया














