Chatra: जिले के घोरीघाट क्षेत्र में उस समय भय का माहौल बन गया, जब एक घर के बगल में लगभग 12 फीट लंबा और मोटा अजगर घुस आया। स्थानीय निवासी आशीष पाठक ने अजगर की सूचना तत्काल प्रतापपुर वन विभाग को दी, जिससे बच्चों और परिवार में बना डर का माहौल खत्म हो सका।
Chatra: विशालकाय अजगर से हड़कंप
सूचना मिलते ही, वनरक्षी अंकित रौशन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अजगर को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया। रेस्क्यू के बाद अजगर को सुरक्षित रूप से घने जंगलों में ले जाकर रिहा कर दिया गया। वनरक्षी अंकित रौशन ने आम नागरिकों से अपील की कि अगर उनके घर में कोई सांप या वन्यजीव घुस जाए, तो वे उसे मारने के बजाय वन विभाग से संपर्क करें।
Chatra: वन्यजीव को मारना कानूनन अपराध
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी वन्यजीव को मारना कानूनन अपराध है और ऐसा करने पर वन विभाग सख्त कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने नागरिकों से वन्यजीवों की रक्षा करने के लिए यह नेक कदम उठाने का आग्रह किया।
सोनु भारती की रिपोर्ट
Highlights




































