पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आखिरी दिन एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन की तरफ से धुंआधार प्रचार की गई। दोनों गठबंधनों ने पूरी ताकत झोंक दी है। आज यानी नौ नवंबर को दूसरे और आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार शाम पांच बजे खत्म हो गया। दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस बीच आज यानी नौ नवंबर को दोनों गठबंधनों की तरफ से कई दिग्गजों ने कैंपेन की।

NDA की तरफ से शाह, राजनाथ, नीतीश, योगी व चिराग तो INDIA की ओर से राहुल, खड़गे व तेजस्वी ने किया कैंपेन
आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की तरफ से केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने चुनाव प्रचार की। वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार में नेता प्रतिपक्ष व गठबंधन की तरफ से सीएम फेस के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, सपा प्रमुख अखिलेश प्रसाद यादव और लोकसभा सांसद मीसा भारती ने ताबड़तोड़ चुनावी रैली की।
20 जिलों में 122 सीटों पर 11 नवंबर को होगा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का दूसरा चरण अब अपने निर्णायक मोड़ पर है। 11 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले रविवार शाम पांच बजे तक चुनाव प्रचार का दौर थम गया। इस चरण में कुल 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जिन पर करीब 1302 उम्मीदवार अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें नौ मौजूदा मंत्री, 15 पूर्व मंत्री और कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है। 20 जिलों में फैले इन क्षेत्रों में लगभग साढ़े तीन करोड़ मतदाता मतदान करेंगे।
दूसरे चरण में कुल 45399 बूथों पर मतदान
इस चरण में क्षेत्रफल में सबसे छोटा भागलपुर विधानसभा क्षेत्र (23.887 वर्ग किमी) है, तो सबसे बड़ा चैनपुर (1814.15 वर्ग किमी) विधानसभा है। दूसरे चरण में कुल 45,399 बूथ स्थापित किए गए हैं। जिसमें 40,073 ग्रामीण और 5326 शहरी क्षेत्रों में स्थापित किए गए हैं। दूसरे चरण में 595 बूथ महिलाएं और 91 बूथ दिव्यांगजन संभालेंगे।
कौन कितनी सीटों पर मैदान में
INDIA
राजद – 70
कांग्रेस – 37
वीआईपी – 8
भाकपा माले – 5
भाकपा – 4
माकपा – 2
NDA
भाजपा – 52
जदयू – 45
लोजपा (रामविलास) – 15
हम – 6
रालोमो – 4
इन बूथों पर 3 बजे तक ही वोटिंग
दूसरे चरण में अधिक संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र और बूथों की पहचान की गई है। इमामगंज ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां के सात बूथों पर तीन बजे तक और 354 बूथों पर दोपहर चार बजे तक मतदान होगा। बोधगया विधानसभा क्षेत्र की 200 बूथों पर दोपहर चार बजे तक और 106 बूथों पर मतदान शाम पांच बजे तक कराया जाएगा। चैनपुर, रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई विधानसभा की सभी बूथों पर दोपहर चार बजे तक वोटिंग चलेगी। बाकी बूथों पर शाम छह बजे तक वोटिंग होगी।
यह भी देखें :
इन 20 जिलों में चुनाव
आपको बता दें कि दूसरे चरण में पश्चिम व पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास जिला शामिल है।
चुनावी मैदान में 12 ये मंत्री
वहीं सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, चकाई से सुमित कुमार सिंह, झंझारपुर से नीतीश मिश्र, अमरपुर से जयंत राज, छातापुर से नीरज कुमार सिंह बबलू, बेतिया से रेणु देवी, धमदाहा से लेशी सिंह, हरसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान, फूलपरास से शीला मंडल, सिकटी विजय कुमार मंडल, गया टाउन से डॉ. प्रेम कुमार और चैनपुर से जमा खान चुनाव मैदान में हैं।
यह भी पढ़े : पहले चरण के लिए थम गया चुनाव प्रचार, अब ‘डोर टू डोर’ कैंपेन करेंगे प्रत्याशी
Highlights




































