Ghatshila: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के बीच सियासी माहौल गर्म हो गया है। मतदान के दौरान भाजपा सांसद एवं पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकर्ताओं पर कुछ बूथों में गलत तरीके से वोटिंग कराने का गंभीर आरोप लगाया है।
JMM कार्यकर्ताओं पर फर्जी वोटिंग का आरोपः
बीजेपी सांसद एंव कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि घाटशिला क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों पर JMM समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा फर्जी वोटिंग और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग से इन बूथों पर तुरंत कार्रवाई और पुनः जांच की मांग की है। सांसद ने कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखना हर दल का दायित्व है। लेकिन घाटशिला में कुछ स्थानों पर JMM कार्यकर्ता चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
वेबकास्टिंग रिकॉर्डिंग और रिपोर्ट की जांच जारीः
इस मामले में स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि संबंधित बूथों की वेबकास्टिंग रिकॉर्डिंग और रिपोर्ट की जांच की जा रही है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी मतदान केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि मतदान निष्पक्ष और पारदर्शी रहे।
सुबह 9 बजे तक 17.33% मतदान दर्जः
इस बीच JMM नेताओं ने आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि भाजपा हार की आशंका में झूठे आरोप लगा रही है। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में आज सुबह से ही मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। सुबह 9 बजे तक 17.33% मतदान दर्ज किया गया था, और दोपहर तक इसमें तेजी आने की संभावना जताई जा रही है।
रिपोर्टः मदन सिंह
Highlights




































