रांची. रांची के पूर्व उपायुक्त आईएएस अधिकारी छवि रंजन को लेकर बड़ी खबर मिल रही है। झारखंड सरकार ने उनका निलंबन समाप्त कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 14 अक्टूबर 2025 से छवि रंजन का सस्पेंशन खत्म कर दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
आईएएस छवि रंजन को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद 29 माह की जेल से रिहाई मिली थी। उन्हें ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने कथित भूमि घोटाले में गिरफ्तार किया था। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने सरकार से अपना निलंबन समाप्त करने के लिए आवेदन दिया था।
सरकार ने किया आदेश जारी
राज्य सरकार ने उनके आवेदन पर विचार करते हुए आदेश जारी किया कि छवि रंजन का निलंबन 14 अक्टूबर 2025 से समाप्त माना जाएगा। निलंबन अवधि में उन्हें भत्ते और सेवा लाभों के निर्धारण के लिए अलग से निर्णय लिया जाएगा।
छवि रंजन झारखंड कैडर के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे रांची के उपायुक्त के रूप में तैनाती के दौरान भूमि घोटाले के आरोपों में जांच के घेरे में आए थे। ईडी ने मई 2023 में उन्हें गिरफ्तार किया था और तब से वे न्यायिक हिरासत में थे।
Highlights




































