Bermo: बोकारे जिले के बेरमो अनुमंडल के चंद्रपुर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह देर रात गश्ती के दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा रात करीब 1 बजे का है, जब वे नियमित गश्ती पर बाइक से निकले थे। इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हालत गंभीर, रांची रेफर:
थाना प्रभारी के सिर पर गंभीर चोट आई है और उनके ब्रेन में ब्लड क्लॉट जम गया है। हादसे के तुरंत बाद उन्हें स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के लिए बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) लाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने रांची रेफर कर दिया।
2018 बैच के हैं सब-इंस्पेक्टरः
अस्पताल में मौजूद लोगों के ने बताया कि फिलहाल अजय कुमार सिंह बेहोशी की हालत में हैं और डाॅक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। अजय कुमार सिंह 2018 बैच के सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector Injured) हैं और अपनी सख्त अनुशासन के लिए जाने जाते हैं। पुलिस विभाग के कई अधिकारी अस्पताल पहुंचकर उनके रिकवरी की कामना कर रहे हैं।
Highlights




































