Bihar Election Result 2025 : तारापुर से सम्राट चौधरी,मोकामा से अनंत सिंह सहित आठ की जीत
Breaking News : बिहार चुनाव में NDA की बढ़त के बीच अब शानदार जीत की खबर आने लगी है। एनडीए ने सात सीटों पर जीत दर्ज कराई है। मोकामा में अनंत सिंह तो केसरिया से शालिनी मिश्र , बिहपुर से शैलन्द्र कुमार,नरकटियागंज से संजय कुमार पांडेय और सीतामढ़ी सीट से सुनील कुमार पिंटू ने जीत दर्ज कराई है। वहीं तारापुर सीट से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी जीते।
ये भी पढ़े : एनडीए की जीत पर जयंत राज और हम नेता संतोष सुमन ने दी प्रतिक्रिया,कांग्रेस सांसद ने कही चिंतन-मंथन की बात
Highlights






































