Rohit Sharma के बेटे अहान शर्मा कल एक साल के हो गए हैं. इनका जन्म 15 नवंबर 2024 को हुआ था. रोहित शर्मा दो बच्चों को पिता हैं. अहान शर्मा से पहले उनकी एक बेटी है. उनकी बेटी का नाम समायरा शर्मा है. बीते शनिवार को रोहित ने अपनी बेटी और पत्नी रितिका सजदेह के साथ मिलकर अपने बेटे का जन्मदिन मनाया है. जानकारी के लिए बता दें, रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले वनडे मैच की तैयारी में जुटे हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा 30 नवंबर को मैदान में खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने अपने बेटे और पत्नी के साथ सोशल मीडिया अकाउंट ‘इंस्टाग्राम’ पर फैंस के साथ तस्वीर साझा किया है.

Ind vs SA 1st Test: जीत के लिए भारत को चाहिए 124 रन, लंच के बाद ऐसा है मैच का हाल
Rohit Sharma के बेटे अहान हुए एक साल के
रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम में तस्वीरें साझा की है. जिसमें उनका बेटा अहान शर्मा खिलौनों के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है. वहीं दूसरी तस्वीर में रोहित शर्मा की पत्नी रितिका अपने बेटे को गोद में लेकर बालकनी में खड़ी है. इस दौरान उनकी बेटी समायरा भी वहां मौजूद नजर आई. अपने परिवार के साथ तस्वीरें साझा करते हुए रोहित शर्मा ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारा बेटा एक साल का हो गया है. पता नहीं समय इतनी जल्दी कैसे बीत गया, लेकिन हमें हर पल बहुत पसंद आया.’

Highlights

