चुनाव में करारी हार के बाद आज मंथन करेंगे तेजस्वी, बुलाई बैठक

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने आज यानी 17 नवंबर को दोपहर बड़ी बैठक बुलाई है। बता दें कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में कुल 143 सीटों पर चुनाव लड़ी थी जिसमें केवल 25 सीटें ही जीत पायी है। तेजस्वी जीते हुए विधायकों के साथ बैठक करेंगे और हार की समीक्षा करेंगे। दूसरी ओर महागठबंधन खेमा करारी हार के बाद एक नए संकट से जूझ रहा है।

सर्वाधिक संकट फिलहाल RJD के सामने हैं

आपको बता दें कि सर्वाधिक संकट फिलहाल राष्ट्रीय जनता दल के सामने हैं। बहुमत मिलने के बाद एनडीए के घटक दल विधायक दल का नेता चुनने की कवायद में जुट गए हैं तो दूसरी तरफ राजद नेता तेजस्वी यादव पारिवारिक कलह के बीच सोमवार को पार्टी नेताओं के साथ हार की समीक्षा करने वाले हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को पार्टी के विधायकों और हारे हुए प्रत्याशियों की अहम बैठक पटना में बुलाई है। तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर आयोजित बैठक में राजद के प्रत्याशी और निर्वाचित विधायक शामिल होंगे। बैठक में चुनाव परिणामों तथा संगठनात्मक गतिविधियों से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।

यह भी देखें :

यह भी पढ़े : बहन रोहिणी के अपमान पर उबले तेज प्रताप, कहा- पिताजी का इशारा काफी, इन जयचंदों को जमीन में गाड़…

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img