पटना : बिहार में नई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। इस प्रक्रिया के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी की तरफ से पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उनके साथ साध्वी निरंजना ज्योति को सह पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसी बीच केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह कल यानी 19 नवंबर को शाम को पटना पहुंच रहे हैं। वह शपथ ग्रहण समारोह के लिए पटना पहुंच रहे हैं।
दोनों पर्यवेक्षक रणनीति तय करने व विधायकों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए विधानमंडल दल की बैठक में भाग लेंगे
आपको बता दें कि बीजेपी के नियुक्त दोनों पर्यवेक्षक अगले कदम की रणनीति तय करने और विधायकों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए कल होने वाली विधानमंडल दल की बैठक में भाग लेंगे। यह बैठक पार्टी के विधायकों की राय जानने और नेतृत्व के लिए सर्वसम्मति बनाने में मदद करेगी। यह कवायद स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि बिहार में एनडीए गठबंधन नई सरकार के गठन के लिए औपचारिक रूप से तैयारी शुरू कर चुका है। पर्यवेक्षकों की नियुक्ति पार्टी के आलाकमान की तरफ से इस प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने की इच्छा को दिखाती है।

शाम को पटना पहुंच रहे हैं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
नई सरकार के गठन से पहले बिहार एनडीए में गजब की हलचल चल रही है। इसी बीच एक खबर निकलकर सामने आ रही है कि शाम करीब पांच बजे केंद्रीय शिक्षा मंत्री व बिहार के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान पटना आ रहे हैं। वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल के साथ पांच बजे गांधी मैदान शपथ ग्रहण स्थल का निरीक्षण करेंगे।
यह भी पढ़े : Breaking : प्रेम कुमार बन सकते हैं विधानसभा स्पीकर…
Highlights

