Dhanbad SNMMCH Emergency में सियार घुसा , सर्जिकल ICU में हड़कंप, मरीज और स्टाफ बाहर भागे

धनबाद एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी सर्जिकल ICU में देर रात सियार घुस गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। होमगार्ड और स्टाफ ने सियार को बाहर निकाला।


Dhanbad SNMMCH Emergency में सियार घुसा धनबाद. एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी सर्जिकल आइसीयू में सोमवार की देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक एक सियार तेजी से दौड़ते हुए वार्ड में घुस आया। सियार को देखकर मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों में अफरा-तफरी फैल गई। कई लोग घबराकर चिल्लाते हुए वार्ड से बाहर निकल गए, जिससे कुछ देर के लिए स्थिति पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई।

Dhanbad SNMMCH Emergency में सियार घुसा , सर्जिकल ICU में हड़कंप, मरीज और स्टाफ बाहर भागे
Dhanbad SNMMCH Emergency में सियार घुसा , सर्जिकल ICU में हड़कंप, मरीज और स्टाफ बाहर भागे

Dhanbad SNMMCH Emergency में सियार घुसा

घटना की सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड और अस्पतालकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सावधानी से सियार को बाहर निकालने का प्रयास किया। कुछ मिनट की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद मरीजों और उपस्थित परिजनों ने राहत की सांस ली।


Key Highlights

  • धनबाद एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी सर्जिकल ICU में देर रात सियार घुसा

  • वार्ड में अफरा-तफरी, मरीज और स्टाफ बाहर भागे

  • होमगार्ड और स्वास्थ्यकर्मी मिलकर सियार को बाहर निकालने में सफल

  • आशंका कि कुत्तों के झुंड से बचते हुए सियार अस्पताल में घुसा

  • घटना के बाद मरीजों ने राहत की सांस ली


Dhanbad SNMMCH Emergency में सियार घुसा

होमगार्डों ने बताया कि संभावना है कि कुत्तों के झुंड से बचने के लिए सियार अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुस आया होगा। आसपास के क्षेत्र में अक्सर जंगली जानवर दिखाई देने की शिकायत मिलती रहती है, लेकिन अस्पताल के अंदर इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अस्पताल प्रबंधन ने वार्ड क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने और प्रवेश मार्गों की जांच के निर्देश दिए हैं। मरीजों ने भी इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img