NIA के हत्थे चढ़ा लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई, US से डिपोर्ट होते ही कड़ी सुरक्षा में कस्टडी में भेजा गया

New Delhi: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और उसके बेहद विश्वस्त सहयोगी अनमोल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। अनमोल को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया था, जहां वह पिछले कई महीनों से फरार के रूप में रह रहा था। जैसे ही उसका विमान भारत पहुंचा, सुरक्षा एजेंसियों ने उसे एयरपोर्ट पर ही घेर लिया और औपचारिक प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे कस्टडी में ले लिया।

लंबे समय से था एजेंसियों के रडार पर:

अनमोल बिश्नोई को अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट का एक अहम हिस्सा माना जाता है। जांच एजेंसियों के अनुसार, वह विदेश से गैंग के ऑपरेशनों को संचालित कर रहा था और कई मामलों में उसकी भूमिका सामने आ चुकी थी। सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी भरे संदेश, फिरौती तंत्र को संचालित करना और विदेशी नेटवर्क का उपयोग करके भारत में आपराधिक गतिविधियों को दिशा देने जैसे आरोप उस पर लगाए जाते रहे हैं।

विभिन्न राज्यों में दर्ज गैंगस्टर एक्ट, रंगदारी, सुपारी किलिंग और हथियार तस्करी से जुड़े मामलों ने उसकी तलाश को और तेज कर दिया था। इसी वजह से NIA, दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियां पिछले काफी समय से उसके लोकेशन और मूवमेंट पर नजर बनाए हुए थीं।

अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर नकेल कसने की तैयारी:

NIA की यह कार्रवाई लॉरेंस बिश्नोई के गैंग पर एक बड़ी रणनीतिक चोट मानी जा रही है। एजेंसी अब उससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय नेटवर्क, फंडिंग चैनल्स, लॉजिस्टिक सपोर्ट सिस्टम और विदेशी गैंगस्टरों से कॉर्डिनेशन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर पूछताछ करेगी। जानकारी के अनुसार अनमोल कई ऐसे मामलों में अहम कड़ी है, जिनसे बड़े मॉड्यूल का खुलासा संभव है। माना जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी से गैंग की विदेशी गतिविधियों पर भी रोक लगेगी और कई नए लिंक सामने आ सकते हैं।

पूछताछ में मिल सकती हैं कई बड़ी जानकारियांः

NIA अब हिरासत अवधि में उसके मोबाइल डाटा, विदेशों में उसकी गतिविधियों, संपर्कों और वित्तीय लेन-देन की जांच करेगी। इसके आधार पर एजेंसी कई राज्यों में चल रही आपराधिक केस फाइलों को मजबूत कर सकेगी।
इसके अलावा, अनमोल के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नए प्लान, छिपे मॉड्यूल और सपोर्ट नेटवर्क पर भी महत्वपूर्ण इनपुट मिलने की उम्मीद है।

 

 

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img