Lawrence Bishnoi एक ऐसा नाम है, जिससे कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं है. हम सभी जानते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई एक मोस्ट वांटेड है. आज (19 नवंबर) लॉरेंस के भाई अनमोल को US से डिपोर्ट करके भारत लाया गया है. भारत आते के साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट पर अनमोल को NIA ने अपनी हिरासत में ले लिया. अनमोल पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का आरोप है.
अनमोल साल 2022 से ही फरार था और अमेरिका में रह रहा था. वह अमेरिका से ही अपने भाई के गिरोह को चला रहा था. NIA ने मार्च 2023 में उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. NIA की जांच के अनुसार, अनमोल ने 2020 से 2023 के बीच गोल्डी ब्रार और लॉरेंस बिश्नोई को कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में सीधी मदद की थी. वह अमेरिका से ही देश के कई सारे वारदातों को अंजाम देता था.
Lawrence Bishnoi के भाई को मुंबई पुलिस लेना चाहती है अपनी कस्टडी में
आपकी जानकारी के लिए बता दें, अनमोल कई सारे मामले में आरोपी माना गया है. साल 2024 में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट हुए फायरिंग में भी इसका हाथ था. अनमोल पर कई सारे हाई-प्रोफाइल मामले दर्ज हैं. मुंबई पुलिस अनमोल को अपनी कस्टडी में लेना चाहती है. मगर अब देखना यह होगा कि केंद्र सरकार अनमोल की कस्टडी किसे देती है.
Rahul Gandhi पर हो सकती है कार्रवाई! जजों समेत 272 हस्तियों ने लिखी खुली चिट्ठी
कई राज्यों में दर्ज है केस
आपकी जानकारी के लिए बता दें, अनमोल पर कई सारे मामले दर्ज है. मुंबई पुलिस अनमोल को अपनी कस्टडी में लेने के लिए दो बार आवेदन दे चुकी है. महर देखने वाली बात यह है कि केंद्र सरकार अनमोल को किसकी कस्टडी में भेजती है. वहीं अनमोल के पास से एक फर्जी रूसी पासपोर्ट भी बरामद हुई है. अनमोल लगातार अमेरिका और कनाडा में घूमता रहता था. वह कभी भी किसी जगह पर अधिक दिन तक नहीं रुकता था. उसकी लोकेशन लगातार बदलती रहती थी. NIA ने अनमोल के ऊपर 10 लाख का इनाम भी रखा था. आखिरकार पुलिस को अनमोल का आखिरी लोकेशन कनाडा में मिला और पुलिस की टीम ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया.
Highlights

