Dhanbad: एसएनएमएमसीएच के सर्जिकल आईसीयू में घुसा सियार, अस्पताल की सुरक्षा पर उठा सवाल

Dhanbad: 600 बेड वाले शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में सुरक्षा व्यवस्था कितनी दुरुस्त है, इसका नमूना सोमवार की देर रात देखने को मिला। दरअसल, आधी रात के बाद इमरजेंसी विभाग के सर्जिकल आईसीयू में बड़े ही आराम से सियार (लोमड़ी) घुस गया। उस समय वार्ड में भर्ती अधिकतर मरीज गहरी नींद में थे, जबकि लाइटें भी आंशिक रूप से बंद थीं।

Dhanbad: सर्जिकल आईसीयू में घुसा सियार

घटना उस समय सामने आई जब अस्पताल का एक आउटसोर्स कर्मचारी किसी काम से वार्ड की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसने देखा कि एक सियार इमरजेंसी ब्लॉक में दाखिल होकर सर्जिकल आईसीयू की ओर बढ़ रहा है। कर्मचारी तुरंत उसके पीछे-पीछे पहुंचा और अंदर मौजूद नर्सिंग स्टाफ को स्थिति की जानकारी देते हुए तुरंत लाइटें जलाने को कहा।

जैसे ही आईसीयू में रोशनी हुई, सियार एक बेड के नीचे से निकलकर तेज गति से बाहर भाग गया। गनीमत रही कि किसी भी मरीज, अटेंडेंट या स्टाफ को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, इस घटना ने मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा और स्वच्छता प्रणाली की पोल खोलकर रख दी।

Dhanbad: मरीज के परिजनों ने कहा

मरीजों के परिजनों का कहना है कि अस्पताल कैंपस में आए दिन कुत्ते और जंगली जानवर घूमते देखे जाते हैं। इमरजेंसी जैसे अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र में जंगली जानवर का घुस जाना गंभीर चूक है। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठ रहा है कि आखिर रात में गेट, कॉरिडोर और वार्ड सुरक्षा की निगरानी कैसे की जा रही है।

अस्पताल प्रशासन की ओर से घटना पर आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक नहीं मिल पाई है, लेकिन स्टाफ के अनुसार रात के समय कई एंट्री पॉइंट खुले रहते हैं, जिससे बाहरी जानवर आसानी से परिसर में प्रवेश कर जाते हैं।

अनिल पांडेय की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img