Jamshedpur Kadma Firing: देर रात युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV में हुए कैद, इलाके में तनाव

Jamshedpur Kadma Firing : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 में गुरुवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान तौकीर उर्फ गोरा के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार दो अपराधी आए और देखते ही देखते ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। युवक को करीब 5 से 6 गोलियां मारी गईं, जिससे मौके पर ही उसकी हालत गंभीर हो गई। स्थानीय लोग उसे आनन-फानन में टीएमएच अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Jamshedpur Kadma Firing – घटना के बाद बढ़ा हंगामा, पुलिस की भारी तैनाती:

हत्या की खबर फैलते ही बस्ती के लोग घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे और वहां भारी हंगामा किया। आक्रोशित लोग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। स्थिति बिगड़ती देख डीएसपी, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी गई है।

Jamshedpur Kadma Firing – तीन महीने पहले जेल से निकला था मृतक:

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि तौकीर उर्फ गोरा हाल ही में लगभग तीन महीने पहले जेल से बाहर आया था। प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। अपराधियों की पहचान के लिए फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द खुलासा होगा। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हालात नियंत्रण में हैं।

Jamshedpur Kadma Firing – जांच जारी, गिरफ्तारी की मांग तेजः

स्थानीय लोग और मृतक का परिवार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर दबाव बनाए हुए हैं। पुलिस फिलहाल तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है।

रिपोर्टः लाला जबीन

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img