Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़े स्तर पर संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया है। यह कार्रवाई झारखंड और पश्चिम बंगाल में जारी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार झारखंड में 19 स्थानों और पश्चिम बंगाल में 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है। यह रेड कथित भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध आर्थिक लेन-देन से जुड़े मामलों से संबंधित बताई जा रही है।
बंगाल में युधिष्ठिर घोष के ठिकाने से भारी बरामदगी:
छापेमारी के दौरान पश्चिम बंगाल में युधिष्ठिर घोष के आवास और कार्यालयों से बड़ी मात्रा में नकद रकम और सोने के जेवरात बरामद किए जाने की खबर है। अभी बरामद राशि का आधिकारिक विवरण सामने नहीं आया है, जानकारी के अनुसार रकम करोड़ों में हो सकती है।
झारखंड में किन ठिकानों पर कार्रवाई?
जानकारी के अनुसार झारखंड में जिन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, उनमें कुछ सरकारी विभागों से जुड़े लोग, ठेकेदार और व्यवसायी शामिल हैं। ईडी टीम डिजिटल डिवाइस, दस्तावेज, बैंक लेनदेन और संपत्ति से जुड़े रिकॉर्ड जब्त कर रही है।
ED Raid: राज्य में हलचल तेज:
ED की इस कार्रवाई के बाद दोनों राज्यों के राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर हलचल बढ़ गई है। कई जगह पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है ताकि किसी प्रकार की बाधा या विरोध सामने न आए।
आधिकारिक बयान का इंतजार:
ED की ओर से अभी तक इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक प्रेस रिलीज़ जारी नहीं की गई है। उम्मीद है कि जांच पूरी होने के बाद बरामदगी और छापेमारी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जानकारी साझा की जाएगी।
रिपोर्टः अनिल पांडे
Highlights

