IND vs SA 2nd Test: भारतीय टीम, दक्षिण अफ्रीका के साथ अपना दूसरा टेस्ट मुकाबला 22 नवंबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेगी. इस मुकाबले में भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उनकी तबीयत ठीक नहीं है. उनके गर्दन में खिंचाव था जिसके वजह से मैच के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था. पूरी रात अस्पताल में रहने के बाद वह दूसरे दिन अपनी टीम से मिले. उनकी जगह पर दूसरे मैच में कप्तानी करते हुए ऋषभ पंत नजर आएंगे. ऋषभ पंत का बतौर कप्तान ये पहला टेस्ट होगा, जिसमें परीक्षा बड़ी होगी. भारत सीरीज में 0-1 से पीछे हैं, इसलिए सीरीज ड्रॉ पर खत्म करने के लिए ये टेस्ट हर हाल में जीतना है. गुवाहाटी में होने वाले इस टेस्ट की टाइमिंग पहले मैच से अलग है. तो चलिए जानते हैं होने वाला यह टेस्ट मैच कितने बजे शुरू होगा साथ ही आप इस मुकाबले को कहां मुफ़्त में देख सकते हैं.
IND vs SA 2nd Test: गुवाहाटी में पहली बार खेला जाएगा टेस्ट मैच
आपकी जानकारी के लिए बता दें, गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा. वहीं ऋषभ पंत भी पहली बार टेस्ट कप्तान के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे. ऋषभ पंत भारत के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने वाले 38वें कप्तान बन गए हैं. वहीं बात करें शुभमन गिल की तो, उन्हें रोहित शर्मा के बाद टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. अपनी टेस्ट कप्तानी में उन्होंने इंग्लैंड के साथ मैच खेला था. ये सीरीज 2-2 की बराबरी के साथ खत्म हुआ था.
IND vs SA 2nd Test: कितने बजे से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से 26 नवंबर तक खेला जाएगा. भारतीय समय अनुसार होने वाला दूसरा टेस्ट मैच 9 बजे से खेला जाएगा. मैच के शुरू होने से पहले होने वाली टेस्ट की प्रक्रिया 8:30 बजे होगी. टॉस के लिए दोनों टीम के कप्तान 8:25 बजे मैदान में आएंगे. वहीं मैच का तीसरा सेशन शाम 4:30 बजे तक समाप्त होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, टेस्ट क्रिकेट के एक दिन में तीन सेशन होते हैं. पहले सेशन के बाद लंच होता है और दूसरे के बाद टी-ब्रेक. मगर आपको गुवाहाटी में उल्टा देखने को मिलेगा. गुवाहाटी में पहले सेशन के बाद टी-ब्रेक होगा और दूसरे सेशन के बाद लंच ब्रेक होगा.
IND vs SA 2nd Test: यहां देख सकते हैं लाइव
आप भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा दूसरे टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी.
The Family Man: season 3 आखिरकार हुई रिलीज, जानें फैंस के रिव्यू
IND vs SA 2nd Test: गिल टीम के साथ मौजूद मगर फील्ड पर नहीं
आपकी जानकारी के लिए बता दें, गिल चोट से पूरी तरह उभर नहीं पाए हैं. वह टीम के साथ मौजूद है और टीम के साथ गुवाहाटी भी आए हैं. मगर वह दूसरा टेस्ट मुकाबला नहीं खेलेंगे. उनकी जगह पर टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में सौंपी गई है. मिली जानकारी के अनुसार, गिल को गुवाहाटी से मुंबई भेजा जा सकता है. वहीं बात करें कप्तानी की तो, पंत दूसरे टेस्ट में कप्तानी करेंगे और उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी. यह बड़ी जिम्मेदारी सीरीज में वापसी की होगी. अब देखना होगा कि पंत इस चुनौती को कैसे संभालते हैं.
IND vs SA 2nd Test: भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
IND vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
रयान रिकेल्टन, एडन मार्क्रम, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेट कीपर), मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, साइमन हार्मर, केशव महाराज.
Highlights

