Pakur: जिले में देर रात एक बड़ी आगजनी की घटना सामने आई है। घटना रेलवे फाटक के पास स्थित सब्जी मंडी की है, जहां अचानक लगी आग से भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले एक थोक व्यापारी गणेश भगत की दुकान में लगी, जिसके बाद लपटें तेजी से फैल गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखी सब्जियां, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और अन्य सामान पल भर में जलकर राख हो गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
आग लगने के कारणों की हो रही जांचः
घटना देर रात की बताई जा रही है, और फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने आग देखकर तुरंत इसकी सूचना प्रशासन और दमकल विभाग को दी। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस और प्रशासन ने मौके का निरीक्षण किया। घटना से व्यापारी वर्ग में रोष और चिंता का माहौल है।
राहत और मुआवजे की मांगः
स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से प्रभावित व्यापारी को आर्थिक सहायता और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
रिपोर्टः संजय सिंह
Highlights

