सीमांचल की जीत पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा – बिहार के बाद अब यूपी चुनाव में दिखेगा दमखम

सीमांचल की जीत पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा – बिहार के बाद अब यूपी चुनाव में दिखेगा दमखम

अररिया : बिहार चुनाव में AIMIM के पांच विधाय़क चुने जाने पर आभार यात्रा पर निकले असदुद्दीन ओवैसी ने अररिया के जोकीहाट रानी चौक पर एक जनसभा को संबोधित किया और सीमांचल में हुई भारी जीत के लिए सभी लोगों को धन्यवाद दिया।

सीमांचल की जीत बताती है हमारी एकता के आगे कोई नहीं

इस मौके पर उनके साथ सभी AIMIM के जीते हुए पांचो विधायक और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर ओवैसी ने कहा कि इंशाल्लाह आप लोगों ने जो हमें प्यार दिया है, हम कभी सीमांचल को कभी छोड़ेंगे वाले है और न ही भूलने वाले हैं। उन्होंने उन्होंने कहा कि हमारे पांचो विधायक के सहारे बिहार विधान मे सीमांचल जिंदाबाद का नारा लगेगा। आप लोगों ने यह साबित कर दिया है हम लोग एक साथ मिलकर अगर खड़े हो जाएंगे तो हमें किसी दूसरे की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं उन्होंने कहा कि बिहार के बाद अब हम यूपी चुनाव भी लड़ेंगे और वहां भी जाएंगे।

अमौर विधायक ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को किया याद, बोले — यह बहुत शर्मनाक है

वही AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष और अमौर के विधायक अख्तरुल इमान ने कहा कि जोकीहाट का इलाका पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री तस्लीमुद्दीन का है मैं उन्हे नमन करता हूं तस्लीमुद्दीन लालु यादव के आंखो में आंख डालकर बात करते थे लेकिन उनके बेटे लालू यादव के जूते के तरफ आंख रख कर बात करते हैं जो की बहुत शर्मनाक है।

ये भी पढ़े :  गृह मंत्रालय संभालते ही एक्शन में सम्राट, कहा- अपराधियों की खैर नहीं

राकेश कुमार भगत की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img