मां के दूध में मिला कैंसर वाला तत्व,आफत में नौनिहालों की जान,स्टडी में बड़ा खुलासा

 मां के दूध में मिला कैंसर वाला तत्व,आफत में नौनिहालों की जान,स्टडी में बड़ा खुलासा

uranium in Mothers Milk : विश्व की फेमस और प्रतिष्ठित सांइस जर्नल नेचर में छपी एक स्टडी रिपोर्ट ने सबको चिंता में डाल दिया है। दरअसल नौनिहालों के लिये अमृत कहा जाने वाला मां का दूध ही बच्चों के लिये आफत साबित हो रहा है। जांच में यह बात साबित हुआ है कि मां के दूध में यूरेनियम मिला है। इससे नवजात बच्चों की स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा है।

पोषक तत्वों से भरपूर होता है मां का दूध

मां का दूध नवजात के लिये पोषक तत्वों से भरपूर माना जाता है और प्रसव के बाद सबसे पहले स्तनपान की सलाह चिकित्सक देते हैं। पोषक तत्वों मिलने के अलावा बच्चों को संक्रमण से भी बचाव होता है लेकिन ताजा सर्वे ने सबको परेशानी में डाल दिया है। खास कर बिहार के छह जिलों में भूजल प्रदूषण का असर बच्चों पर भी पड़ता दिख रहा है।

रिपोर्ट के बाद बढ़ी चिंता 

प्रतिष्ठित साइंस जर्नल नेचर में छपी एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि राज्य के छह जिलों में हर स्तनपान कराने वाली महिला के दूध में यूरेनियम पाया गया है। यह खोज सिर्फ वैज्ञानिक आंकड़ा नहीं, बल्कि उस भयावह सच्चाई की गूंज है कि जहर अब सीधे मां के आंचल के सहारे बच्चों के शरीर में प्रवेश कर रहा है।

पटना स्थित महावीर कैंसर संस्थान के डॉक्टर अरुण कुमार और प्रोफेसर अशोक घोष की अगुवाई में नई दिल्ली एम्स के डॉक्टर अशोक शर्मा के सहयोग से अक्टूबर 2021 से जुलाई 2024 के बीच यह अध्ययन किया गया।

भोजपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार और नालंदा में संकट

इसके तहत भोजपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार और नालंदा में 17 से 35 वर्ष उम्र की कुल 40 महिलाओं के स्तन दूध के नमूने जांचे गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि सभी नमूनों में यूरेनियम (U238) मौजूद पाया गया। यहां गौर करने वाली बात यह है कि किसी भी देश या संस्था की तरफ से मां के दूध में यूरेनियम की सुरक्षित सीमा निर्धारित नहीं की गई है, यानी वैज्ञानिक रूप से इसके लिए कोई भी मात्रा सुरक्षित नहीं मानी जाती।

ये भी पढ़ेहाथियों के कहर से छह परिवार बेघर, फसल व घरों को भारी नुकसान, ग्रामीणों ने की मुआवजे की माँग

 

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img