Jamtara News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने एसआईआर (SIR) को लेकर बयान देते हुए नया विवाद खड़ा कर दिया है. इरफान अंसारी ने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि वो किसी कीमत पर एसआईआर झारखंड में लागू नहीं होने देंगे. यह राज्य की आदिवासी-मूलवासी जनता के खिलाफ है. उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार में एसआईआर के बहाने 65 लाख वोटरों के नाम को वोटर लिस्ट से हटा दिया गया था. इसलिए वहां 80 विधानसभा की सीटें प्रभावित हुई. इसके बाद यह काम अब बंगाल में किया जायेगा, फिर झारखंड की बारी आयेगी.
Jamtara News: भाजपा के लोग आपका नाम वोटर लिस्ट से काट देंगे: इरफान अंसारी
अपनी बातों को आगे रखते हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि एसआईआर के बहाने भाजपा के लोग पहले आपका नाम वोटर लिस्ट से काटेंगे, फिर आधार कार्ड व राशन कार्ड से. कुल मिलाकर आपकी नागरिकता खत्म करने की साजिश चल रही है. अगर बीएलओ का कोई अधिकारी आपके घर तक एसआईआर करने आए, तो उनको बंधक बनाकर रखें. हम आकर उसे छुड़ायेंगे. ये बातें मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड की बोरवा पंचायत में लोगों को संबोधित करते हुए कहा.
Dharmendra के अलावा किसी को नहीं मिला He-Man का टैग, जानें क्या होता है इसका मतलब
Highlights

