Dhanbad News: धनबाद के गोमो रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. धनबाद-फिरोजपुर लुधियाना एक्सप्रेस की चपेट में आने से आरपीएफ पोस्ट में तैनात हेड कांस्टेबल श्रीपति बास्की (40) की मौके पर ही मौत हो गई. घटना होते ही स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई और पूरे रेल डिवीजन में हड़कंप फैल गया.
Dhanbad News: स्कॉट ड्यूटी कर रहे थे हेड कांस्टेबल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल स्कॉट ड्यूटी के लिए हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस पकड़ने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे ब्रिज से उतरकर प्लेटफॉर्म पर आए थे, उसी समय प्लेटफार्म संख्या 3 से लुधियाना एक्सप्रेस खुल रही थी. उन्हें लगा कि यही हटिया- इस्लामपुर एक्सप्रेस है. ट्रेन पकड़ने के प्रयास में उनका संतुलन बिगड़ा और वे ट्रेन के नीचे चले गए. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
Dhanbad News: लोग यह लगा रहे हैं कयास
आरोप है कि प्लेटफॉर्म पर जगह-जगह लोहे की पट्टी और टाइल्स उखड़ी हुई थीं, जिससे फिसलने की संभावना और बढ़ गई थी. जबकि हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या 4 पर खड़ी थी. सूचना मिलते ही आरपीएफ कमांडेंट, आरपीएफ इंस्पेक्टर और रेल थानेदार घटनास्थल पहुंचे. ट्रेन रोककर शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच भेज दिया गया है.
Highlights

