Jharkhand Teacher Recruitment: पहली बार 3451 Special Education Assistant Acharya बहाल

झारखंड में पहली बार 3451 विशेष शिक्षा सहायक आचार्य बहाल होंगे। JSSC ने 14 दिसंबर से 13 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इंटर व स्नातक प्रशिक्षित पद शामिल।


Jharkhand Teacher Recruitment:  3451 विशेष शिक्षा सहायक आचार्य की पहली नियुक्ति, JSSC ने मांगे आवेदन

रांची: झारखंड के प्रारंभिक और मध्य स्कूलों में विशेष शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार पहली बार बड़े पैमाने पर बहाली करने जा रही है। कुल 3451 विशेष शिक्षा सहायक आचार्य नियुक्त किए जाएंगे। इस भर्ती में इंटरमीडिएट प्रशिक्षित श्रेणी के 2399 पद और स्नातक प्रशिक्षित श्रेणी के 1052 पद शामिल हैं। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Jharkhand Teacher Recruitment:  कब से कब तक चलेगा आवेदन

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 13 जनवरी 2026 की मध्य रात्रि तक चलेगी। इस अवधि में अभ्यर्थी पंजीकरण, जानकारी भरने, शुल्क जमा करने, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन सबमिट कर सकेंगे।
आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट लेना अनिवार्य होगा।


Key Highlights

  • झारखंड में पहली बार 3451 विशेष शिक्षा सहायक आचार्य की नियुक्ति

  • इंटरमीडिएट प्रशिक्षित 2399 और स्नातक प्रशिक्षित 1052 पदों पर भर्ती

  • ऑनलाइन आवेदन 14 दिसंबर 2025 से 13 जनवरी 2026 तक

  • CBT या OMR आधारित परीक्षा का प्रावधान

  • 14–15 जनवरी 2026 को संशोधन लिंक उपलब्ध


Jharkhand Teacher Recruitment:  संशोधन का मौका भी मिलेगा

अभ्यर्थियों को 14 जनवरी से 15 जनवरी 2026 की मध्य रात्रि तक आवेदन में सुधार का मौका मिलेगा। इसमें नाम, जन्म तिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर को छोड़कर बाकी जानकारियां संशोधित की जा सकेंगी।

Jharkhand Teacher Recruitment: परीक्षा कैसे होगी

जेएसएससी ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा CBT मोड या OMR शीट आधारित किसी भी प्रारूप में आयोजित की जा सकती है। विस्तृत परीक्षा पैटर्न और सिलेबस आधिकारिक विज्ञापन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img