बंगाल नंबर के ओवरलोडेड ट्रकों के परिचालन पर कार्रवाई को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन, इंट्री माफिया और दबंगों के कारण राजस्व की क्षति
अररिया : जिला के ट्रक मालिकों ने बिना चालान और वैध कागजात के पश्चिम बंगाल नंबर की ओवरलोडेड बालू ट्रक पर कार्रवाई को लेकर शुक्रवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। ट्रक मालिकों के द्वारा डीएम को सौंपे गए ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला खनन पदाधिकारी,एसपी,एसडीएम को भी दी गई।
सरकारी राजस्व में नुकसान का उठाया मुद्दा
डीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि पश्चिम बंगाल से बालू लदा ओवरलोडेड ट्रक बिना वैध चालान और कागजात के ही एनएच 327ई पर प्रतिदिन डेढ़ से दो सौ की संख्या में प्रवेश करती है। पश्चिम बंगाल नंबर की सीमा से यह ट्रक 65 से 70 टन बालू लोड कर विभिन्न चेक पोस्ट जैले गलगलिया,ठाकुरगंज,बहादुरगंज के रास्ते अररिया जिले में प्रवेश करती है। जबकि बिहार खनन अधिनियम के तहत 18 चक्का ट्रक में 39 टन बालू लोड करने का प्रावधान है। वहीं छह चक्का मिनी ट्रक में सात टन बालू लोड करने का प्रावधान निर्धारित है लेकिन बंगाल नंबर की ट्रक ओवरलोड बालू लेकर चल रही है,जिससे राजस्व का नुकसान हो हो रहा है।
इंट्री माफिया और स्थानीय दबंगों से सांठगांठ का लगाया आरोप,धंधे पर पड रहा असर
ओवरलोड ट्रक से लाए गए बालू को सस्ते में बिक्री की जा रही है,जो मार्केट वैल्यू को खराब कर रहा है। ट्रक मालिकों ने बताया कि इन सबके कारण न केवल उनलोगों के रोजगार पर असर पड़ रहा है,बल्कि किस्त पर खरीदी गई ट्रक की किस्त की राशि अदायगी में भी परेशानी हो रही है। पश्चिम बंगाल का ओवरलोडेड ट्रक इंट्री माफिया और स्थानीय दबंगों से सांठगांठ कर चलाई जा रही है। ट्रक मालिकों ने पश्चिम बंगाल नंबर की ओवरलोडेड ट्रक पर कार्रवाई की मांग की है।
इस मौके पर नोमान आलम,सलाम आलम,बाबुल,राजा,सुकुमार सिंह,इमरान,कासिम,मुजफ्फर, वसीक,इम्तियाज,इश्तियाक, रेजानूर,मो.नज़बुल,मामून रशिद,मो.रहीम,अकबर, अबुर रऊफ, मनव्वर हुसैन,मो. नईम,मो.मंसूर आदि मौजूद थे।
राकेश कुमार भगत की रिपोर्ट
Highlights

