नालंदा में हाईकोर्ट के आदेश पर बुलडोजर एक्शन से सियासी हलचल तेज, लोजपा सांसद और गन्ना उद्योग मंत्री ने कहा लोजपा पीड़ितों के साथ

नालंदा में हाईकोर्ट के आदेश पर बुलडोजर एक्शन से सियासी हलचल तेज, लोजपा सांसद और गन्ना उद्योग मंत्री ने कहा लोजपा पीड़ितों के साथ

नालंदा : रहुई प्रखंड के शिवनंदन नगर गांव में दो दिन पूर्व हाईकोर्ट के आदेश पर हुए बुलडोज़र एक्शन के बाद सियासी हलचल तेज हो गई। जमुई सांसद अरुण भारती और लोजपा (रामविलास) कोटे से गन्ना उद्योग मंत्री संजय पासवान मौके पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर हर संभव सहायता का भरोसा दिया।

NNM 22Scope News

लोजपा सांसद ने कहा हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान जरूरी, मानवीय पहलू पर भी विचार आवश्यक

पीड़ितों से बातचीत के दौरान सांसद अरुण भारती ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान होना चाहिए, लेकिन इसके साथ ही मानवीय पहलू पर भी गंभीरता से विचार किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों पर कार्रवाई हुई है, उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने साफ कहा हम चाहते हैं कि कोर्ट के आदेश का पालन भी हो और आम लोगों का हित भी सुरक्षित रहे। लोजपा (रामविलास) पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद देगी।

nn 22Scope News

तेज प्रताप यादव की आलोचना का दिया जबाब

बुलडोजर कार्रवाई पर तेज प्रताप यादव की आलोचना का जवाब देते हुए सांसद ने कहा अगर तेज प्रताप यादव पटना में बयान देने के बजाय मौके पर पहुंचकर गरीबों से मिलते और वहीं अपनी बात रखते तो बेहतर होता। पटना में बैठकर प्रतिक्रिया देना आसान है, लेकिन ग्राउंड जीरो पर उतरकर जनता से मिलना असली जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो और रील बनाकर राजनीति करने वाले ‘छोट-भैया नेताओं’ को पहले जमीन पर उतरकर असल मुद्दों को समझना चाहिए, उसके बाद ही बयान देना चाहिए।

NN1 22Scope News

बिहार में योगी माडल के सवाल पर कहा, कोर्ट के आदेश से ही चलेगा बुलडोजर

सांसद ने स्पष्ट कहा कि बिहार में बिना कोर्ट के आदेश के बुलडोजर नहीं चलाया जाएगा। विपक्ष द्वारा योगी मॉडल के सवाल पर कहा मेरे मुताबिक योगी मॉडल की बात अनावश्यक रूप से मीडिया में नेरेटिव बनाया जा रहा है। बिहार में योगी मॉडल लाने की तैयारी नहीं चल रही है। विपक्ष विधानसभा चुनाव में हार की हताशा में जनता के बीच भ्रम फैला रहा है। सांसद ने नेताओं से अपील की कि वे समस्या को उभारकर अपनी नेतागिरी चमकाने के बजाय उसके समाधान पर काम करें।

शिवनंदन नगर में हुए बुलडोज़र एक्शन ने जहां ग्रामीणों की समस्याओं को बढ़ाया है, वहीं राजनीतिक बयानबाज़ी ने इस मुद्दे को और गर्मा दिया है। आने वाले दिनों में इसपर सरकार और प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं।

ये भी पढ़े :  सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल/आईडी द्वारा ठगी के बढ़ते चलन पर आईपीएस कुमार आशीष ने जानकारी और बचाव के बताये तरीके

मिथुन कुमार, संवाददाता नालंदा

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img