संसद के शीत सत्र से पहले पीएम मोदी का संबोधन, विपक्ष को राष्ट्र निर्माण पर ध्यान देने की दी सलाह
22 Scope News Desk : संसद का शीतकालीन सत्र की आज से शुरूआत होने जा रही है। 18 वीं लोकसभा की छठे सत्र के शांतिपूर्ण संचालन के लिये प्रधानमंत्री ने सभी दलों से अपील की है। वहीं संसद के हंगामेंदार होने की पूरी संभावना है। विपक्ष कई मुद्दों पर चर्चा के लिये अड़ा है जिसमें SIR मुख्य मुद्दा रहा है। इस बाद सदन की कुल 15 बैठके होंगी जिसमें खास 10 बिल पर चर्चा की संभावित है।
सबोधन में पीएम मोदी ने दी विपक्ष को सलाह
वहीं सत्र से पहले पीएम मोदी ने संबोधित करते हुये बिहार चुनाव की चर्चा की और कहाकि विपक्ष इस पराजय से परेशान है. वह इसे पचा नही पा रही है। उन्होंने विपक्ष से कहा संसद में नारे नही नीति पर बल दे, पराजय की बैखलाहट से बाहर निकले। निगेटिविटी छोड़ राष्ट्र निर्माण पर ध्यान दे।
सत्र में क्या होगा खास, महाभियोग के अलावा एसआईआर रहेगा मुख्य मुद्दा
सत्र में संभवत: चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ला सकता है। वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के खिलाफ भी चल रहे महाभियोग पर बनाई गई रिपोर्ट भी सभा पटल पर रखी जा सकती है।
गौरतलब हो कि रविवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक संपन्न हुई है। जिसमें विपक्ष द्वारा चुनाव सुधार पर व्यापक चर्चा की माग रखी है।वहीं दोपहर में एसआईआर पर भी व्यापक चर्चा की मांग रखी थी लेकिन सरकार इस पर तैयार नहीं हुई।
ये भी पढ़े : अवैध कोयला खनन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 130 टन कोयला जब्त
Highlights
