विश्व एड्स दिवस पर पटना में रेड रिबन वॉक आयोजित, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और सचिव स्वास्थ्य विभाग ने दिखाई हरी झंडी
22 Scope News Desk : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर श्रीमती प्रतिभा रानी, परियोजना निदेशक, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना की अध्यक्षता में रेड रिबन वॉक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रत्यय अमृत, मुख्य सचिव, बिहार तथा श्री लोकेश कुमार सिंह, सचिव, स्वास्थ्य विभाग की गरिमामयी उपस्थिति रही।


बीमारी के खिलाफ रेड रिबन वॉक
बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के द्वारा पटना के गांधी मैदान में एड्स जैसे घातक बीमारी के खिलाफ लोगों में जागरुकता फैलाने के लिये स्कूली छात्रों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिये वॉक का आयोजन किया गया। जिसको हरी झंडी दिखाकर गांधी मैदान से रवाना किया गया।

बैनर पोस्टर के बहाने हेल्पलाइन नंबर 1097 ‘हम साथी’ एप की भी दी जानकारी
इसके तहत लोगों को बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये पोस्टर और बैनर के द्वारा भी लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा 1097 हेल्पलाइन व ‘हम साथी’ एप की भी जानकारी दी गई जिसके द्वारा इससे संबंधित पूरी जानकारीले सकते हैं।
इसके साथ ही ‘हम साथी’ मोबाइल एप डाउनलोड कर एड्स से संबंधित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह मोबाइल एप एड्स के प्रति जागरूकता लाने और बच्चों में मां के माध्यम से एड्स के संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न जानकारियां मुहैया कराता है।
ये भी पढ़े : विधानसभा पहुँचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत
Highlights


