Dhanbad: विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) के अवसर पर जिले में जागरूकता का माहौल देखने को मिला। सीएचसी कार्यालय, सदर अस्पताल और जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से एक साथ जागरूकता रैली निकाली गई। बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों, छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। सभी ने हाथों में जागरूकता संदेशों से भरी तख्तियां लेकर एचआईवी/एड्स से बचाव, सुरक्षित व्यवहार और गलत धारणाओं को दूर करने से जुड़े संदेशों का प्रसार किया।
World AIDS Day – जागरूकता ही सबसे बड़ा बचावः
सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि एड्स से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि एचआईवी सामान्य संपर्क, हाथ मिलाने, भोजन साझा करने या साथ रहने से नहीं फैलता। यह केवल असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त चढ़ाने, साझा सुई के प्रयोग और गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान मां से बच्चे में संक्रमण के रूप में फैलता है। सही जानकारी, सावधानी और समय पर जांच ही इस बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।
जागरूकता बढ़ी, संक्रमित मामलों में आई कमीः
डॉ. विश्वकर्मा ने यह भी कहा कि आज समाज में पहले की तुलना में जागरूकता काफी बढ़ी है। लगातार चल रहे अभियान और सूचना कार्यक्रमों की वजह से एचआईवी संक्रमण से जुड़े मामलों में कमी आई है, जो एक सकारात्मक संकेत है।
रैली में मुफ्त जांच और सरकारी सुविधाओं की दी जानकारीः
अधिकारियों ने बताया कि इस दिन का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना और एड्स से जुड़े भ्रमों को समाप्त करना है। रैली के माध्यम से लोगों को जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध —मुफ्त एचआईवी जांच, काउंसलिंग, एआरटी उपचार सुविधाएं जैसी सेवाओं के बारे में जागरूक किया गया।
Highlights
